श्रम मंत्री के सफेद झूठ से मोदी सरकार की मंशा पर अब शक नहीं, यूएन में भी सरकार की थू थू

modi santosh piyush

By संदीप राउज़ी

लॉकडाउन के दौरान मारे गए प्रवासी मज़दूरों को मुआवज़ा देने से इनकार के लिए संसद में बोले गए मोदी सरकार के सफ़ेद झूठ से एक एक कर पर्दा हट रहा है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा में स्वीकार किया कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनो में यात्रा के दौरान 97 प्रवासी मज़दूरों की मौत हुई थी।

श्रम मंत्री संतोष गंगवार से संसद में सवाल पूछा गया था कि लॉकडाउन के दौरान घर जाते प्रवासी मज़दूरों की मौत का सरकार मुआवज़ा देगी?

संतोष गंगवार का कहना था कि ‘सरकार के पास इस तरह का कोई आंकड़ा नहीं है इसलिए मुआवज़ा देने का सवाल ही नहीं उठता है।’

जबकि कुछ स्वतंत्र संगठनों ने सरकार को ये आंकड़े देने की बात कही। कुछ रिसर्च करने वाले विद्वानों ने प्रवासी मज़दूरों की मौत के आंकड़े जुटाए थे, वहां से भी सरकार को ये आंकड़े मिल सकते थे।

सरकार के इस बयान की चौतरफ़ा आलोचना हुई और 68 दिनों के पुलिसिया दमनकारी लॉकडाउन के दौरान सबसे अधिक संकट में रहे प्रवासी मज़दूरों के जख़्म पर नमक रगड़ने से तुलना की गई।

https://www.facebook.com/266127094139583/videos/257658698645642

यूएन में भी मोदी सरकार की करतूत का संज्ञान

यहां तक कहा गया कि नया नागरिकता क़ानून बनाने वाली सरकार जनता से उनके 70 साल के रिकॉर्ड मांग रही है और उसे अपने ही किए गए मनमाने लॉकडाउन में हुई मौतों का आंकड़ा पता नहीं है।

मज़दूरों के ख़िलाफ़ किए गए मोदी सरकार के इस आपराधिक कृत्य की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आलोचना हुई है।

बंधुआ मज़दूरी पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार काउंसिल की स्पेशल रिपोर्ट में भी भारत के प्रवासी मज़दूरों के संकट का ज़िक्र किया गया है।

इसमें कहा गया है कि कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान देश के अंदर क़रीब 10 करोड़ प्रवासी मज़दूरों का पलायन हुआ। इसने उन्हें आर्थिक तौर पर तोड़कर रख दिया और कर्ज के बोझ तले दबा दिया।

इसके साथ ही पुलिस की बर्बरता के नए रिकॉर्ड कायम हुए और साथ ही कोरोना वायरस लाने वाले के रूप में उनको बदनाम किया गया।

लेकिन मोदी सरकार का सफ़ेद झूठ यहीं नहीं रुका, उसने इसकी एक और बानगी देते हुए कहा कि कोरोना की लड़ाई में अगली पंक्ति में खड़े स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों की मौत का आंकड़ा भी उसके पास नहीं है।

इस बयान का इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कड़ा विरोध दर्ज कराया और कहा कि बयान देने से पहले सरकार को संबंधित संगठनों से पता करना चाहिए।

https://www.facebook.com/266127094139583/videos/675236406591801

मोदी सरकार की निष्ठुरता

टीएमसी एमपी डेरेक ओ ब्रायन ने शुक्रवार को जब पीयूष गोयल से सवाल पूछा तो उन्होंने लिखित जवाब देते हुए कहा कि 97 में से 87 मामलों में प्रवासी मज़दूर के शवों का पोस्टमार्टम किया गया था।

हालांकि इस जवाब में भी रेल मंत्री ने मृत्यु के कारणों का उल्लेख कर मुद्दे को भटकाने की चालबाज़ी की।

लिखित जवाब में कहा गया कि 51 पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हर्ट अटैक, दिल की बीमारी, पक्षाघात, पहले से मौजूद गंभीर बीमारी, फेफड़े और लीवर की गंभीर बीमारी थे।

श्रमिक स्पेशल ट्रेनें एक मई से चलना शुरू हुईं और 31 अगस्त तक 4,621 ट्रेनों से 63 लाख 19 हज़ार प्रवासी मज़दूरों को उनके घर पहुंचाया गया।

असल में ये मोदी सरकार के ये जवाब बताते हैं कि वो उन लोगों की फ़िक्र भी नहीं करती जो उसके उद्देश्यों के लिए खुद को बलि पर चढ़ा देते हैं।

सभी को याद होगा कि लॉकडाउन को ताली थाली बजाने और अंधेरा करके दीप प्रज्जवलित करने से शुरुआत की गई। यहां तक कि स्वास्थ्य कर्मियों के लिए हेलिकाप्टर से पुष्प वर्षा कराई गई। लेकिन जैसे जैसे दिन बीते इन स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति सरकार की छिपी निष्ठुरता बाहर आती गई।

https://www.facebook.com/266127094139583/videos/681251729317583

मोदी को लेकर अब कोई भ्रम नहीं

अब जबकि इसी महामारी के दौरान 44 श्रम क़ानूनों को ख़त्म करने और देश की कृषि अर्थव्यवस्था को टाटा बिड़ला अडानी अंबानियों के हवाले करने के लिए सरकार ने संसद सत्र आयोजित करने का ड्रामा किया है, उसकी मंशा पर संदेह पैदा होना लाज़िमी है।

किसानों और मज़दूर वर्ग को अब इन जुमलों के चक्कर में आने की गुंजाईश नहीं बची है कि मोदी जी जो कर रहे हैं, अच्छा कर रहे हैं, मोदी जी कर तो रहे हैं, अकेले मोदी जी क्या क्या करेंगे, मोदी जी लॉकडाउऩ नहीं करते तो लाशें बिछ जातीं आदि आदि।

दिक्कत ये है कि मज़दूरों का एक बड़ा हिस्सा बीजेपी आरएसएस की साम्प्रदायिक राजनीति की पैदल सेना में तब्दील है, धनी किसानों का एक बड़ा हिस्सा सामप्रदायिक राजनीत के ज़हर से पीड़ित है और इसका फ़ायदा आरएसएस-बीजेपी की सरकार उठा रही है।

लेकिन सिर्फ इतनी बात होती तब भी कोई बात थी। एक और मामला है जो मेहनतकश वर्ग को दिग्भ्रमित किए हुए है और वो है विपक्ष की राजनीति। कांग्रेस का 70 सालों का इतिहास और वर्तमान सबके सामने है।

ऐसे में कोई स्वतंत्र मज़दूरों और किसानों का आंदोलन ही वह राह दिखाएगा जहां इस बात को सुनिश्चित किया जा सके कि गिरगिट पूंजीवादी पार्टियों से अलग रास्ता ही मुक्ति का रास्ता है।

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.