नीमराना की जापानी बेल्ट में ताबड़तोड छंटनी, मजदूरों में पनप रहा आक्रोश

By आशीष सक्सेना

राजस्थान के नीमराना में जापानी बेल्ट की लगभग सभी कंपनियों में ताबड़तोड़ छंटनी शुरू होने से मजदूरों में आक्रोश पनप रहा है। ठेकेदारी के तहत काम करने वालों को तो बिना किसी सूचना के हटाया जा रहा है तो कंपनी में स्थायी होने की स्थिति में पहुंचने वाले एसोसिएट कर्मचारियों की भी काम से छुट्टी कर दी है।

छंटनी, लेऑफ या वेतन न मिलने से खफा दर्जनों मजूदर आज कंपनी की यूनिफॉर्म में एसडीएम के पास गुहार लेकर पहुंचे, लेकिन एसडीएम के न मिलने वापस लौट आए। उन्होंने लिखित शिकायत कार्यालय में दे दी है। इन मजदूरों का कहना है कि जल्द अलवर स्थिति डीएम कार्यालय जाकर अपनी समस्या बताएंगे।

कुछ मजदूर तो इतने खफा हैं कि समस्या का समाधान न निकलने पर कंपनी गेट पर आत्मदाह तक की मौखिक चेतावनी देते दिखे। फिलहाल सामूहिक तौर पर इस पर मंथन किया जा रहा है कि कंपनियों की मनमानी और प्रशासन के आंख मूंद लेने के खिलाफ कैसे प्रदर्शन किया जाए। कंपनियों के देशी-विदेशी प्रबंधन प्रतिनिधियों में मजदूरों की नाराजगी को लेकर बेचैनी का माहौल है।

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं।)