सुप्रीम कोर्ट से मात खाने के बाद दिल्ली पुलिस ने की किसान नेताओं से मीटिंग, नहीं निकला कोई हल

Farmer leader darshan pal

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर परेड को रोकने  से सुप्रीम  कोर्ट के इनकार के बाद दिल्ली पुलिस अब किसान नेताओं से बातचीत कर रही है।

ट्रैक्टर परेड पर अड़े किसान नेताओं के साथ मंगलवार को दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया। अगली बैठक बुधवार को बुलाई गई है। बुधवार को ही किसान नेताओं और सरकार के बीच बातचीत होनी है।

किसान एकता मोर्चे के बयान के अनुसार, ‘किसान नेताओं ने पुलिस अधिकारियों को साफ़ लफ्ज़ो में कहा कि दिल्ली के अंदर आउटर रिंग रोड पर ही किसान ट्रैक्टर परेड निकाली जायेगी। इसमें किसी तरह के किंतु परंतु की ज़रूरत नहीं है।’

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने किसान नेताओं से दिल्ली के बाहर ट्रैक्टर परेड निकालने की बात कही।

इस मसले पर पुलिस अधिकारियों के साथ किसान नेताओं की बुधवार को फिर से बैठक होगी।

पुलिस के अधिकारियों ने अभी किसान नेताओं को यह भी साफ़ नहीं किया कि क्या किसानों को इस ट्रैक्टर परेड की अनुमति दी गई है या नहीं।

उल्लेखनीय है कि सरकार  और किसान नेताओं के बीच नौ दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है।

बीते 18 जनवरी को किसान मोर्चे की ओर से महिला किसान दिवस मनाया गया था  जिसमें सुप्रीम कोर्ट की महिलाओं और बुज़ुर्गों पर टिप्पणी की चौतरफ़ा आलोचना गई।

बुधवार को किसान नेताओं और मोदी सरकार के नुमाइंदों के बीच फिर से वार्ता होनी है, देखना है कि 26 जनवरी से पहले कोई हल निकलता है कि नहीं।

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.