दलित मज़दूर नेता शिव कुमार के टॉर्चर में पुलिस, डॉक्टर और मजिस्ट्रेट तक मिले हुए थे, न्यायिक जांच में खुलासा

https://www.workersunity.com/wp-content/uploads/2022/12/Shiv-Kumar-dalit-trade-union-activist.jpg

जांच रिपोर्ट में शिव कुमार पर अवैध हिरासत, हिरासत में टॉर्चर का आरोप सही पाया गया, सोनीपत पुलिस, सरकारी डॉक्टर, न्यायिक मजिस्ट्रेट पर गंभीर आरोप।

नई दिल्लीः पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा गठित जांच समिति ने दलित मज़दूर अधिकार कार्यकर्ता शिव कुमार पर पिछले साल ग़ैरक़ानूनी तरीके से हिरासत में लेने और उस दौरान बुरी तरह टॉर्चर करने के आरोपों की पुष्टि की है।

जांच रिपोर्ट में साफ़ साफ़ पाया गया है कि शिव कुमार की ग़ैरकानूनी गिरफ़्तारी, अवैध हिरासत और हिरासत में टॉर्चर के साक्ष्य मिले हैं। यहां तक जब 10 दिन की रिमांड दी गई उस दौरान पांच बार मेडिकल चेकअप हुआ और उसमें पुलिस की मिलीभगत से रिपोर्ट लिखी गई।

रिपोर्ट में इस बात की भी पुष्टि की गई है कि 16 जनवरी 2021 से 23 जनवरी 2021 तक अवैध पुलिस हिरासत के दौरान और फिर 23/24 जनवरी 2021 की रात के बीच से 2 फरवरी 2021 तक पुलिस रिमांड के लिए मजिस्ट्रेट द्वारा अधिकृत किए जाने के दौरान शिव कुमार को बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया था।

सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) चंडीगढ़ द्वारा तैयार मेडिकल जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए,  जस्टिस दीपक गुप्ता ने निष्कर्ष निकाला है कि शिव कुमार के शरीर के विभिन्न हिस्सों पर आठ चोटें थीं, जिसमें बाई जांघ, दाहिनी जांघ, दाहिना पैर, बाएं पैर और दाहिनी कलाई थी। बाएं हाथ के अंगूठे और तर्जनी के नाखूनों में नीले काले रंग का निशान दिखाई दिया।

जांच कर रहे जस्टिस दीपक गुप्ता ने रिपोर्ट में कहा कि शिव कुमार को पिछले साल 16 जनवरी को पुलिस द्वारा ‘उठा लिया गया था’ और 23 जनवरी, 2021 तक अवैध हिरासत में रखा गया था। जबकि अगले दिन 8:40 बजे औपचारिक रूप से उनकी गिरफ्तारी दिखाई गई।

गौरतलब है कि शिव कुमार के पिता राजबीर ने पिछले साल अदालत में एक याचिका दायर कर मांग की थी कि कुंडली पुलिस थाने में दर्ज तीन प्राथमिकियों को एक स्वतंत्र एजेंसी को दिया जाये और पुलिस द्वारा उनके बेटे को अवैध रूप से हिरासत में रखने और प्रताड़ित करने की जांच की जाये।

इसके बाद हाईकोर्ट ने उस समय फ़रीदाबाद में तैनात जिला सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता को हिरासत में टॉर्चर की जांच सौंपी थी। दीपक गुप्ता पंचकुला के जिला एवं सत्र न्यायाधीश हैं।

दीपक गुप्ता ने अपनी रिपोर्ट में पुलिस, घटना के दौरान चिकित्सा अधिकारियों और घटना के समय सोनीपत में तैनात एक न्यायिक मजिस्ट्रेट को भी ज़िम्मेदार ठहराया है।

ये भी पढ़ें-

https://www.workersunity.com/wp-content/uploads/2022/12/Shiv-Kumar-MAS.jpg

‘पुलिस के इशारे पर डॉक्टरों ने बनाई रिपोर्ट’

जांच के अनुसार, 20 फरवरी, 2021 को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, सेक्टर 32, चंडीगढ़ में उनकी मेडिकल जांच से पहले, शिव कुमार की 24 जनवरी से 02 फरवरी, 2021 के बीच पांच बार जांच की गई थी, लेकिन इनमें से किसी भी सरकारी अस्पताल के डॉक्टर, सोनीपत के डॉक्टरों या जेल में तैनात डॉक्टर ने अपनी ड्यूटी नहीं निभाई। इन सभी ने पुलिस अधिकारियों के इशारों पर ही काम किया।

जांच रिपोर्ट में कुंडली पुलिस स्टेशन के अतिरिक्त एसएचओ रहे चुके एसआई एस. सिंह और उनके अन्य पुलिसकर्मियों को शिव कुमार पर की गई यातनाओं का जिम्मेदार माना गया है। रिपोर्ट में उस दौरान एसएचओ रहे इंस्पेक्टर रवि को भी दोषी बताया गया है।

रिपोर्ट में सीआईए सोनीपत के प्रभारी इंस्पेक्टर रविंदर का नाम है जिन्होंने शिव कुमार को कथित रूप से अवैध हिरासत में रखा था। वहीं रविंदर ने इनकार किया है कि शिव कुमार को सीआईए स्टाफ परिसर में लाने में उनका कोई हाथ था।

जिला और सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता ने एक महिला आईपीएस अधिकारी, न्यायिक मजिस्ट्रेट, चिकित्सा अधिकारियों, पीड़ित और पुलिस सहित कुल 15 व्यक्तियों से पूछताछ की थी।

सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार ने इस रिपोर्ट पर जवाब देने के लिए भी कोर्ट से समय की मांग की है।

हाईकोर्ट के जस्टिस जगमोहन बंसल ने रिपोर्ट को रिकॉर्ड में रखने का आदेश देते हुए मामले की सुनवाई 27 जनवरी तक स्थगित कर दी।

ये भी पढ़ें-

shiv kumar and naudeep kaur

क्या है मामला?

क़रीब दो साल पहले जनवरी 2021 में सोनीपत के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में मज़दूरों के बीच काम करने वाले मज़दूर अधिकार संगठन (एमएएस) के कार्यकर्ता लॉकडाउन का बकाया दिलाने के लिए फ़ैक्ट्री गेट पर पिकेटिंग कर रहे थे।

कुछ मज़दूरों के साथ एमएएस की नेता नौदीप कौर और अन्य लोग मजदूरी के भुगतान को लेकर फैक्ट्री परिसर के बाहर इकट्ठे हुए। आरोप है कि मैनेजमेंट के गुंडों ने हमला कर दिया था और मज़दूरों और गुंडों के बीच झड़प भी हुई।

आरोप ये भी है कि उस झड़प में कई राउंड हवाई फ़ायरिंग हुई थी जिसका वीडियो सबूत एमएसए के कार्यकर्ताओं के पास मौजूद है, ऐसा उनका दावा है।

लेकिन 12 जनवरी को जब दोबारा ये लोग फ़ैक्ट्री गेट पर पहुंचे तो वहां कुंडली थाने की पुलिस आ गई। शिव कुमार का कहना है कि पुलिस ने आते ही मज़दूरों पर लाठी चार्ज कर दिया।

आक्रोशित मज़दूरों ने पुलिस का विरोध किया और देखते देखते दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। थाने के एक पुलिसकर्मी की सिर में चोट आई। इस घटना के बाद पुलिस ने नौदीप कौर को गिरफ़्तार कर लिया।

चूंकि उसी दौरान कुंडली के पास सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन चल रहा था, इसलिए ये मुद्दा पूरे आंदोलन में छाया रहा।

लेकिन नौदीप कौर की गिरफ़्तारी के कुछ ही दिन बाद शिव कुमार को गिरफ़्तार कर लिया गया। आरोप है कि एक हफ़्ते तक गैर क़ानूनी तरीक़े से शिव कुमार को हिरासत में रखा गया और इस दौरान उनकी न सिर्फ़ पिटाई की गई बल्कि उन्हें पानी में डूबा कर, तलवों , नाखूनों और सिर पर डांडे मार कर प्रताड़ित किया गया।

एक हफ़्ते बाद उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और फिर 10 दिन के रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया। जहां से बाद में उन्हें ज़मानत मिली।

पिछले साल मार्च में शिव कुमार के पिता की याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पंचकुला के जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता को मामले की जांच रिपोर्ट बनाने का आदेश दिया।

घटना के समय  दीपक गुप्ता जिला सत्र न्यायाधीश फरीदाबाद के रूप में तैनात थे।

(स्टोरीः शशि कला सिंह; संपादन; संदीप राउज़ी)

वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें

(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.