वन गुर्जरों के घरों के बाहर खाई खोदे जाने से आक्रोश, वन विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन की चेतावनी

https://www.workersunity.com/wp-content/uploads/2023/05/Uttarakhand-van-gurjar-at-bailpadav.jpg

उत्तराखंड में वन विभाग द्वारा वन गुर्जरों को गैर कानूनी नोटिस दिए जाने तथा उनके घरों के बाहर खाई खोदे जाने से आक्रोशित वन गुर्जरों एवं सामाजिक राजनीतिक संगठनों की बैठक बैलपड़ाव, रामनगर में आयोजित हुई।

बैठक में सर्वसम्मति से 22 मई सोमू को तराई पश्चिमी वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।

विभिन्न गोट एवं खत्तों से पहुंचे वन गुर्जरों ने कहा कि हम लोग पीढ़ियों से वनों में रहकर, पशुपालन कर अपना जीवन निर्वाह कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी वनाश्रित समाज के दावों पर सुनवाई लंबित होने तक उन्हें जंगलों से हटाए जाने पर रोक लगाई हुई है, इसके बावजूद वन विभाग के अधिकारी गैरकानूनी तरीके से उनका उत्पीड़न कर रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि वन अधिकारी मनमाने तरीक़े से उन्हें नोटिस थमा कर उनके घरों के चारों ओर खाई खोद दे रहे हैं, उनके आशियाने तोड़े जा रहे हैं जिससे वन गुर्जरों में भय का माहौल है।

उत्तराखंडः वन क्षेत्र में मजार तोड़ना वन अधिकार क़ानून का उल्लंंघन, संगठनों ने डीएफ़ओ से संविधान पालन करने को कहा

https://www.workersunity.com/wp-content/uploads/2023/05/Uttarakhand-van-gurjar-at-bailpadav-meeting.jpg

वन भूमि को पूंजीपतियों को सौंपने की आशंका जताई

बैठक में वन पंचायत संघर्ष मोर्चा के तरुण जोशी ने कहा कि वन विभाग की कार्रवाई माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा वर्ष 2019 में दिए गए स्थगन आदेश का उल्लंघन है जिसको लेकर वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ न्यायालय अवमानना की कार्यवाही की जाएगी।

समाजवादी लोक मंच के संयोजक मुनीष कुमार ने कहा कि लैंड जिहाद का मिथ भाजपा सरकार ने वन आश्रित समाज को वनों बाहर निकालने के लिए गढ़ा है।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष केंद्र की मोदी सरकार वन संरक्षण नियम 2022 लेकर आई है जिसमें सरकार किसी भी वन क्षेत्र को 60 से 90 दिनों की सीमा के भीतर पूंजीपतियों को सौंप सकती है।

मुनीष कुमार ने आशंका जताई कि गरीबों एवं आम आदमी को उजाड़ कर खाली कराई गई वन भूमि पूजीपतियों को सौंप दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि सरकार जनता को हिंदू-मुस्लिम के नाम पर लड़ा कर पूंजीपतियों का हित साध रही है। भाजपा सरकार की इस तानाशाही पूर्ण नीति के खिलाफ सभी धर्मों के लोगों को एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है।

Uttarakhand van gurjar agiteted at bailpadav

बैठक में मोहम्मद शफी,हाजी कासिम तराई पश्चिमी अध्यक्ष,इरशाद गूजर, यामीन गूजर, ममताज गूजर, मोहम्मद अली,बूटा गूजर, आलमगीर, शराफत गूजर, बशीर गूजर, नवाब गूजर, शकूर गूजर, हाजी फिरोज , पप्पू गूजर, राजू गूजर,मौला बख्श, गुलाम रसूल, वजीर गूजर नूर गूजर, मुस्तफा गूजर, अली हुसैन, अमीर हमजा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़ेंः-

वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें

(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.