पचपन बरस की मज़दूरी पेट में नहीं सीने में दुखती है

truck driver

इस बरस में लोग अपने घर की छत
देखते हैं
उम्र की घड़ियाँ ठहरती नहीं हैं लेकिन
कुछ पल लोग
अपने बीते दिनों की याद में बिताते हैं
अपने बच्चों को
स्कूल की दहलीज से निकल कर
दुनिया की उस पंक्ति में देखते हैं
जहाँ से तारे परिवार के लिए
सुख लेकर आते हैं

लेकिन वे गए मज़दूरी के लिए
हजारों मील दूर
चेहरे की झुर्रियों को ढोते हुए
उनकी पत्नियों ने अपने आँचल में फिर से उम्मीद को बांधा
उन्होंने अपने बच्चों को भी
साथ जाने दिया
यह पेट का युद्ध है
और इसमें कोई अकेले नहीं रह सकता है

गाँव खाली हो चुके हैं
किसान नहीं हैं गाँव में
वे मजदूर हो गए हैं शहरों में
और जो नहीं गए
वे या तो बीमार हैं या समझदार हैं
कुछ ने दलाल बनना पसंद किया
तो कुछ हथियारबंद हो गये हैं जंगलों में

लोगों ने कहा यह सरकार का दोष है
सरकार ने भी कहा
सरकार का ही दोष है लेकिन उनका नहीं
इस तरह बे बुनियाद बहसों ने
उनकी उम्र को धकेला है पचपनवें बरस में

एक मज़दूर को मज़दूरी चाहिए
मुआवज़ा नहीं
एक किसान को किसानी चाहिए
घोषणा नहीं
उनका यह विचार राजनैतिक नहीं होने दिया गया
और जब चौराहों में विजय के झण्डे फहरने लगे
तब वे अपनी गरीबी का रंग तलाशते रहे

पचपन बरस की मजदूरी पेट में नहीं सीने में दुखती है
जब गरिमा जंगलों से पलायन कर जाती है
तब सड़क पर भीड़ बीमारी बन कर टहलने लगती है

इस उम्र में वे भटकना नहीं चाहते हैं
वे तिनके जमा करना चाहते हैं
घोंसलों के लिए
उन्होंने अभी भी
अपनी आँखों से चिड़ियों को थकने नहीं दिया है
वे जानते हैं घर तक लौटने का पता
वे यह भी जानते हैं कि
केवल वायरस अपराधी नहीं है उनके जीवन के लिए

भले ही उनके रास्तों को रोक दिया गया हो
वे अपने घर तक रोज लौटते हैं
बातों ही बात में
एक दिन वे सभी अपराधियों को हरा देंगे।


विश्व विरासतों के लिए दो मिनट का मौन

मैं मिस्र की पिरामिड से होकर आया हूँ
चीन की दीवार पर
मैं घोड़े दौड़ा कर आया हूँ
मैंने एफिल टावर की ऊँचाई मापी है और
अपनी प्रेमिका को उपहार देने के लिए
मैंने कई बार ताजमहल की बात सुनी है

ऐसी ही न जाने कितनी ही इमारतें हैं
जिनकी कलाओं पर रीझ कर मैंने
मनुष्य के इतिहास को गौरव के साथ पढ़ा
मैंने कहीं नहीं पाया
पत्थर पर खुदा हुआ उन लोगों का नाम
जिनकी औरतों ने
अपने गर्भ में लोहे के गर्म हथौड़ों को
उम्र भर भूखे पेट सहलाया

कल जब मैंने दिल्ली से गाँव की ओर
पैदल लौटते मजदूरों को देखा
तो मुझे फिर से यूनेस्को द्वारा घोषित
विश्व विरासतों की याद आयी
मैंने फिर से उन औरतों को याद किया
जिन्होंने अपने गर्भ से
सभ्यता के ऊँचे प्रतीकों को साँस दी

आज उन्हीं इमारतों के दंभ को देख रहा हूँ
वे हिल नहीं रहे हैं अपनी जगह से
उन्हें कभी शिकायत नहीं होती
भूखे पेट सोने की और
उनके बच्चों को कभी अपना बचपन बेचना नहीं पड़ता
जबकि मजदूरों की टोली
जड़ से उखड़ गई है

जिन्हें लोग मजदूर कहते हैं वे
सभ्यता के पीकदान पर
ठगे हुए भूखे होते हैं
उनकी गरिमा छिलकों की तरह उतार कर
अकादमी के किताबों में छाप दिया जाता है
महान रोमन साम्राज्य की
दीवारों पर लगे धब्बे
उनके खून के छींटे हैं और
वैदिक सभ्यता में
हवन कुंड से बाहर वे शूद्र हैं

वे चल रहे हैं सड़कों पर और
सड़कें डर रहीं हैं अपनी मंजिल से
वे सदन से जंगलों की तरफ
मुड़ सकते हैं
वहाँ हरे रंग के जुगनू होते हैं
जिनकी देह में उधार की रोशनी नहीं होती

मैं विश्व विरासतों के लिए
दो मिनट का मौन चाहता हूँ
उनकी मरी हुई नींव से
मैंने फिर से
मजदूरों को दूर होते हुए देखा है।

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)