पावरलूम कारखानों पर गेट मीटिंगों से नौ अगस्त का प्रचार

टेक्सटाइल-हौज़री कामगार यूनियन की ओर से गौशाला व कश्मीर नगर के पावरलूम कारखाना गेटों पर मीटिंगें की गई।

केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से श्रम कानूनों में पूंजीपतियों के हक में किए जा रहे संशोधन रद्द करवाने, लाकडाउन के समय का पूरा वेतन व नुकसान की भरपाई।

सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण पर रोक लगाने, पक्के रोज़गार का प्रबंध करने, जनवादी कार्यकर्ताओं को रिहा करवाने, जनता पर करों का बोझ कम करके पूंजीपतियों पर महामारी कर लगाने।

और कृषि व बिजली संबंधी केंद्र सरकार के नए कानूनों को रद्द करवाने आदि माँगों पर बातचीत की गई।

यूनियन कार्यकर्ताओं ने 9 अगस्त को होने वाले विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया। यूनियन की तरफ से जारी पर्चा वित्रित किया गया।

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसकेफ़ेसबुकट्विटरऔरयूट्यूबको फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिएयहांक्लिक करें।)