मजदूरों की खातिर अपने घर में भूख हड़ताल करने पर छात्र पर मुकदमा दर्ज

लॉकडाउन की मार झेल रहे मजदूरों के साथ हमदर्दी भरी आवाज उठाने वाले छात्र के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ने मु़कदमा दर्ज कर लिया।

परिवर्तनकामी छात्र संगठन की लालकुआं इकाई के सचिव महेश पर घर के अंदर भूख हड़ताल करके लोगों को उकसाने के आरोप में धारा 188, 269, 270 और आपदा प्रबंधन एक्ट 51 के तहत दर्ज किया गया है।

23 अप्रैल को देश में विभिन्न जगहों पर फंसे हुए मजदूरों और छात्रों की संक्रमण की जांच कर उन्हें घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करने और मजदूरों-मेहनतकशों और छात्रों के लिए राशन और आर्थिक मदद की तत्काल व्यवस्था करने की मांगों को लेकर पछास द्वारा एक दिन की भूख हड़ताल की गई थी। भूख हड़ताल घर पर रहकर ही की गई थी।

 

आश्चर्यजनक ये भी है कि परिवर्तनकामी छात्र संगठन लॉकडाउन के बाद से गरीब मजदूरों के बीच राशन वितरण का काम भी कर रहा है। संगठन की ओर से उत्तराखंड सरकार से मुकदमा फर्जी बताकर वापस लेने की मांग की गई है।