‘चार साल में सरकार ने ONGC को कर्ज़दार बना दिया’, कर्मचारी यूनियन ने PMO को चिट्ठी लिख धर्मेंद्र प्रधान पर लगाए गंभीर आरोप

By गिरीश मालवीय

सार्वजनिक क्षेत्र की सभी बड़ी कम्पनियों को एक एक कर ठिकाने लगाया जा रहा है, अब मोदी सरकार ONGC पर निगाहें गड़ा कर बैठी हुई है।

ONGC देश की सबसे बड़ी तेल और गैस उत्पादक कम्पनी है।

इसका नाम कुछ दिनों पहले चर्चा में तब आया, जब ओएनजीसी के गैस क्षेत्र से रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा कथित तौर पर गैस किए जाने के मामले में सरकार द्वारा रिलायंस से 1.50 अरब डॉलर की मांग को कोर्ट ने खारिज कर दिया।

सरकार ने उस मामले में भी कोई इंटरेस्ट नहीं दिखाया लेकिन जिस तरह से अब सरकारी कंपनी से मोदी सरकार जिस तरह का सौतेला व्यवहार कर रही है वह देश की अर्थव्यवस्था के लिए ख़तरनाक है।

ongc workers unity ओएनजीसी वर्कर्स यूनिटी
ओएनजीसी कर्मचारी

कंपनी पर घाटे के सौदे करने का दबाव

आज देश की गैस और तेल की जरूरत को पूरा करने में सर्वाधिक योगदान देने वाली कंपनी को अब ओवर ड्राट के माध्यम से अपने कर्मचारियों का वेतन देना पड़ रहा है।

दरअसल 2017 में मोदी सरकार ने कुछ ऐसे निर्णय लिए जिससे कि देश की सरकार को हजारों करोड़ का लाभ कमा कर देने वाला उपक्रम खुद कर्ज के जाल में फंसकर रह गया।

ओएनजीसी सरकार की सबसे अधिक कमाई करने वाली कंपनी है, इसके पास काफी अतिरिक्त पैसा भी था इसलिए 2017 में उसे सरकार की एक और कम्पनी HPCL को खरीदने के लिए बाध्य किया गया>

इस सौदे में उसने अपनी सारी जमा पूंजी लगा दी, उसके बावजूद कंपनी को तकरीबन 20,000 करोड़ रुपये कर्ज लेकर जुटाने पड़े।

जबकि कुछ समय पहले उसे, घाटे में चल रही गुजरात स्टेट पेट्रोलियम काॅरपोरेशन को भी 7,700 करोड़ रुपये में खरीदने का दबाव डाला गया था।

ongc workers unity

कंपनी की आर्थिक हालत ख़राब

इन दोनों सौदों से ONGC की वित्तीय स्थिति लगातार खराब होती गयी।

अभी जो प्रधानमंत्री मोदी ने पेट्रोलियम कम्पनियों पर तेल की कीमत 1 रुपये कम करने का दबाव डाला उससे ONGC के शेयर की बहुत बुरी पिटाई हुई है।

सरकारी क्षेत्र की 41 कंपनियों के शेयर 52 हफ्ते के उच्चस्तर से आधे हो गए हैं।

ऐसे कड़े वक्त मे ONGC के कर्मचारियों के संघ की चिठ्ठी सामने आई है जो उन्होंने PMO को लिखी है।

ongc scam sambit patra dharmendra yadav workers unity

ओएनजीसी कर्मचारी यूनियन द्वारा 4 सितम्बर को प्रधानमंत्री कार्यालय को लिखी गई चार पेज की चिट्ठी। (साभारः कर्मचारी यूनियन)

ONGC कर्मचारी यूनियन की चिट्ठी

ओएनजीसी कर्मचारी मजदूर सभा ने लिखा है, “केंद्र सरकार के दखल के कारण ओएनजीसी भयंकर आर्थिक संकट से जूझ रही है कंपनी की मर्जी के बिना, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को उनकी पात्रता के बिना ही कंपनी का डायरेक्टर बना दिया गया है।

केंद्र सरकार की जिन योजनाओं में सरकार को पैसा लगाना चाहिए, उसमें दबाव बनाकर ओएनजीसी का पैसा लगवाया जा रहा है।

केंद्र सरकार के मंत्री लगातार दबाव बनाकर कंपनी से उल जलूल मदों में पैसा लेकर खर्च करा रहे हैं।

sambit patra ongc scam workers unity संबित पात्रा ओएनजीसी घोटाला वर्कर्स यूनिटी
बीजेपी प्रवक्ता को ओएनजीसी का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। (फ़ोटो संबित पात्रा सोशल मीडिया अकाउंट)

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पर लगाए गंभीर आरोप

एलपीजी कनेक्शन वितरण हो, शौचालय बनाना हो, गांवों को गोद लेना हो या लड़कियों के लिए सैनिट्री नैपकिन वितरण हो, हर काम के लिए सरकारी योजनाओं के फंड के बजाए ओएनजीसी के सीएसआर का पैसा लगाने का लगातार दबाव बनाया जा रहा है।

मजदूर सभा के अध्यक्ष ताडवी ने लिखा है, “कर्मचारियों के लिए जरूरी सुरक्षा उपकरण ओएनजीसी पहले एक विदेशी कंपनी से खरीदता रहा है, लेकिन अब तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान उसे किसी एक खास भारतीय कंपनी से खरीदने का दबाव बना रहे हैं।”

dharmendra pradhan ongc workers unity धर्मंद्र प्रधान ओएनजीसी वर्कर्स यूनिटी
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान। (फ़ोटोः सोशल मीडिया अकाउंट)

उनका दावा है कि, “जबकि इस भारतीय कंपनी के उपकरण हमारी जरूरत पूरी नहीं करते।”

ये घोटाला नहीं तो क्या है?

(लेखक स्वतंत्र विश्लेषक हैं।)

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र और निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। इसके फ़ेसबुकट्विटरऔर यूट्यूब को फॉलो ज़रूर करें।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.