उत्तरप्रदेश के बाद बैकफुट पर आई राजस्थान सरकार, नहीं लिया जाएगा 12 घंटे काम

उत्तरप्रदेश के बाद राजस्थान सरकार ने भी मजदूरों से आठ की जगह 12 घंटे काम कराने के आदेश को वापस ले लिया। अब यहां भी आठ घंटे काम का प्रावधान लागू रहेगा।

राजस्थान में कांग्रेस नेतृत्व वाली गहलोत सरकार ने 11 अप्रैल को जब लॉकडाउन के बहाने मजदूरों के काम के घंटे बढ़ाकर 12 करने का आदेश दिया, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस बात की तारीफ की।

उन्होंने आपदा को अवसर बनाने की रणनीति में अन्य राज्यों को राजस्थान से सीखने को कहा। इसके बाद उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मजदूरों को बंधक बनाने जैसी सूरत में लाने की कवायद शुरू कर दी।

यही काम भाजपा नेतृत्व वाली अन्य राज्यों की सरकारों ने हाथोंहाथ कर डाला। मजदूर विरोधी इस कदम का श्रम संगठनों ने विरोध किया। उत्तरप्रदेश में ‘वर्कर्स फ्रंट’ ने हाईकोर्ट में चुनौती दी, जिसकी सुनवाई से पहले ही योगी सरकार ने आदेश वापस ले लिया।

अब राजस्थान सरकार ने भी आठ घंटे काम कराने को ही लागू करने का नया आदेश जारी किया है।

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं।)