अपने ही वादे से पलटी मोदी सरकार, पीएफ़ पर ब्याज़ दर में 0.35% की कटौती, यूनियनें देंगी चुनौती

santosh gangwar

कर्मचारियों के भविष्य निधि संगठन (इपीएफ़ओ) ने बीते वित्त वर्ष में जमा हुई राशि पर ब्याज़ दरों को दो किश्तों में देने का ऐलान किया है, जिसका केंद्रीय यूनियनें विरोध कर रही हैं और कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है।

बुधवार को हुई सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टीज़ (सीबीटी) की बैठक में तय हुआ कि 2019-2020 में जमा हुई राशि पर ब्याज़ की पहली किश्त 8.15% की जाएगी और दिसम्बर 2020 तक बकाया .35% ब्याज़ का भुगतान किया जाएगा।

सीबीटी की ये 226वीं बैठक थी और इससे पहले मार्च 2020 में हुई सीबीटी की बैठक में पीएफ़ पर 8.50% की ब्याज़ दर घोषित की गई थी। अब उनका कहना है कि बाज़ार में काफ़ी घाटा हो गया है इसलिए पहले के वादे के पूरा करना संभव नहीं है।

इसके अलावा सरकार ने न्यू पेंशन स्कीम की तरह ही एक नई पेंशन स्कीम लाने की बात भी कही गई जिसमें नियोक्ता यानी कंपनियों को पीएफ़ में कम पैसा जमा करना पड़ेगा। पहले 12% मैनेजमेंट को देना पड़ता था और 12% मज़दूर की सैलरी से कटता था।

हालांकि एक अच्छी बात ये है कि पीएफ़ से जुड़े जीवन बीमा की भुगतान राशि को छह लाख रुपये से बढ़ा कर सात लाख रुपये करने की घोषणा की गई है लेकिन उसकी कोई डेट नहीं बताई गई कि कबसे ये लागू होगा।

बाज़ार घाटे पर ठीकरा फोड़ने की तैयारी

बैठक में शामिल एटक के ट्रेड यूनियन लीडर सुकुमार दामले ने वर्कर्स यूनिटी को बताया कि बैठक इतने चलताऊ ढंग से चलाई गई कि बैठक समाप्त होने वाली थी तब भी एजेंडे पेश किया जाते रहे और उनपर ठीक से कोई बातचीत नहीं हो पाई।

सीटू के नेता ज्ञान शंकर मजूमदार ने कहा कि पीएफ़ पर ब्याज़ को पहले 10.50 से घटाकर 8.50 कर दिया गया और अब उसे भी किश्तों में देने की घोषणा की गई है।

सुकुमार दामले का कहना है कि सरकार चार महीने पहले किए गए अपने वादे से ही पीछे हट गई और अब बकाया राशि देगी भी कि नहीं ये तय नहीं है।

इसका कारण ये है कि पीएफ़ का बहुत सारा पैसा शेयर बाज़ार में लगा है और सरकार का कहना है कि दिसम्बर तक रिटर्न आ जाएगा और तब शेष ब्याज़ दे दिया जाएगा। लेकिन ये सुनिश्चित नहीं है कि मनमाने लॉकडाउन के कारण अगर रिटर्न में घाटा हुआ तो सरकार ये ठीकरा भी घाटे पर फोड़ देगी।

ईपीएफ़ओ एक स्वायत्त संस्था है, जिसमें ट्रेड यूनियन, सरकार और नियोक्ताओं के प्रतिनिधि होते हैं और इसके अध्यक्ष श्रम मंत्री होते हैं।

ट्रेड यूनियन नेताओं का कहना है कि कभी इपीएफ़ओ कर्मचारियों की जमा राशि पर 15% तक ब्याज़ देता था।

यूपीए के दौरान ये ब्याज़ दर पांच प्रतिशत तक आ गई थी जब पी चिदंबरम केंद्रीय वित्त मंत्री हुआ करते थे।

अप्रैल-अगस्त में 94.15 लाख लोगों ने निकाले पीएफ़ से पैसे

असल में देश भर के करोड़ों मज़दूरों के लाखों करोड़ रुपये का बंदोबस्त करने वाली संस्था इपीएफ़ओ पर शुरू से ही सरकार का कड़ा नियंत्रण रहा है लेकिन यूनियनें भी मज़दूरों-कर्मचारियों के हितों के लिए सजग रही हैं।

लेकिन सरकारों ने समय समय पर जनता की इस कमाई को पूंजीपतियों के हवाले करने के तरह तरह के हथकंडे अपनाए हैं। सबसे बड़ा झटका पीएफ़ राशि को शेयर मार्केट में लगाने से हुआ है, जिसे एक्सचेंज ट्रेडेड फ़ंड का नाम दिया गया है।

यूनियनें खुले बाज़ार में मज़दूरों की कमाई का पैसा लगाने का विरोध करती रही हैं लेकिन सरकारों ने ज़बरदस्ती ये काम किया।

बीबीसी के अनुसार, पहले रिटर्न -8 प्रतिशत के ऊपर था, जो लुढ़ककर -23 प्रतिशत से भी नीचे चला गया, इसलिए मज़दूर वर्ग को बाकी .35% ब्याज़ के बारे में भूल ही जाना चाहिए।

इपीएफ़ओ के अनुसार, अप्रैल-अगस्त 2020 के दौरान कुल 94.15 लाख लोगों ने पीएफ़ से 33,445 करोड़ रुपये निकाले हैं।

ये बताता है कि इस दौरान मेहनतकश वर्ग को नौकरी जाने, लॉकडाउन और अन्य असुरक्षाओं के ख़तरे का सामना करना पड़ा, क्योंकि पीएफ़ का पैसा बहुत मुसीबत में ही निकाला जाता है।

पेंशन पर इपीएफ़ओ का दाएं बाएं

पेंशन को लेकर एक और मामला बहुत विवादास्पद रहा है जिसमें कर्मचारी की मौजूदा सैलरी पर कटौती और उसके अनुसार ही पेंशन देने का मामला है।

अगर किसी की सैलरी अधिक है और वो पीएफ़ में अधिक फंड जमा करता है तो उसे पेंशन भी अधिक मिलेगा। इस पर सुप्रीम कोर्ट से भी आर्डर आ गया और कई लोगों को 30-40 हज़ार पेंशन मिलने लगी।

इसकी तोड़ निकालते हुए इपीएफ़ओ ने 2017 में एक सर्कुलर निकाल कर कहा कि पेंशन स्कीम उन लोगों पर नहीं लागू होगी जिनकी सैलरी निर्धारित मानदंड से अधिक है। ये मामला अदालत में गया है और अब इपीएफ़ओ ने पुनर्विचार याचिका दायर की है। इस पर अक्टूबर में सुनवाई होने वाली है।

एटक के सुकुराम दामले का कहना है कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने फिर से वही निर्णय दिया तो मोदी सरकार उसके फैसले को पलटने की हद तक जा सकती है।

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.