हीरो गुड़गांव प्लांट में वेतन समझौता, 3 साल के लिए 22,100 रु. की वेतन वृद्धि

https://www.workersunity.com/wp-content/uploads/2021/11/Hero-Motocorp-Gudgaon.jpg

देश की अग्रणी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के गुड़गांव प्लांट में 2021-2024 के लिए वेतन 22,100/-रुपये का वेतन समझौता हुआ है।

इसके तहत पहले वर्ष 60% दूसरे वर्ष 20% और तीसरे वर्ष में भी 20% के हिसाब से बढ़ोतरी की पूरी राशि मूल वेतन (बेसिक) में समायोजित होगी।

हीरो मोटोकॉर्प वर्कर्स यूनियन के अनुसार, वेतन में तीन साल में 22100/-रुपये की बढ़ोतरी हुई है जिसका वितरण 2021-22 में 13260/-, 2022-23 में 4,420/- व 2023-24 में 4420/- के अनुसार होगा।

हालांकि कंपनी में कार्यरत बहुसंख्यक ठेका कर्मचारियों के वेतन में क्या और कितनी वृद्धि हुई है, इसकी कोई जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

समझौते के प्रमुख बिंदु

  • बेटी के जन्म पर सुकन्या समृद्धि राशि को 21000/- रुपये कर दिया गया है।
  • सीएल इनकैशमेंट भी ईएल की तरह ग्रॉस सैलरी पर नकद भुगतान के दायरे में होगी।
  • वर्कर के बच्चे 12वीं कक्षा में 95% अंक लाने पर लैपटॉप और 10वीं कक्षा में 95% के साथ उत्तीर्ण होने पर कंपनी द्वारा ₹5000/- रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • रात्रि पाली भत्ते को 160/- रुपये से बढ़ाकर 185/- रुपये किया गया।
  • शट डाउन भत्ता 200/- रुपये से बढ़ाकर 275/- रुपये किया गया।
  • हाज़िरी वजीफ़ा- बगैर अनुपस्थिति ₹700 से बढ़ाकर ₹800, शेष पूर्व की तरहआधे दिन की अनुपस्थिति पर ₹400, एक दिन पर ₹350 और डेढ़ दिन की अनुपस्थिति पर ₹250 ही रहेगा।
  • वार्षिक उपस्थित अवार्ड- पहले 3 छुट्टी तक 4.000 रुपये था जो बढ़ाकर 4250 रुपये हो गया है।
  • बच्चों की शिक्षा और संतान विवाह ऋण (कॉम्बो) ₹7.50 लाख से बढ़ाकर ₹8.50 लाख किया गया है और साथ ही इस ऋण को अब इनमें से किसी एक कार्य के लिए भी लिया जा सकता है। अब इस ऋण को पुत्र एवं पुत्री दोनों के विवाह में लिया जा सकता है।
  • होम लोन- पहली बार ₹2,25,000/- से बढ़ाकर 2,50,000/-रुपये; दूसरी बार 2,50,000/- रुपये से बढ़ाकर 2,75,000/- रुपये; तीसरी बार 2,75,000/- से बढ़ाकर 3,00,000/- रुपये; चौथी बार 1,50,000/- से बढ़ाकर 2,00,000/- रुपये व पांचवी बार भी 1,50,000/- रुपये किया गया है।
  • मोटरसाइकिल खरीदने पर मिलने वाला लोन कुल कीमत का 80% से बढ़ाकर 85% किया गया।
दुर्घटना, पेंशन और अन्य सुविधाएं

वर्कर की मौत पर मिलने वाली राशि 22,000 रुपये (10000+12000) से बढ़ाकर 25,000 रुपये किया गया।

पत्नी को मिलने वाली पेंशन राशि 31,000/- को बढ़ाकर 33,000/- रुपये प्रति माह किया गया है और इसे पूर्व में पेंशन ले रहे आश्रितों पर भी लागू किया जाएगा।

पेंशन के साथ दो बच्चों को 8000 (4000 प्रति बच्चा) पढ़ाई के लिए 18 वर्ष की आयु तक दिया जाएगा और इसे इसी साल एक अगस्त के बाद लागू किया जाएगा।

अन्य सुविधाएं

पहले 3 SL से ज्यादा लेने पर मेडिकल सार्टिफिकेट देना पड़ता था जो बढ़कर 5 हो गया है।
एक वर्ष में EL 8 बार लेने से बढ़ाकर 12 बार हो गया है।
WWF में एकमुश्त 65 लाख रुपये जमा हो गए हैं।
सभी श्रमिकों को लैदर शूज के साथ सेफ्टी शूज भी मिलेगा।
प्रति माह मिलने वाले गेटपास लेने की सीमा एक बार से बढ़ाकर दो बार हो गया है।
GLIC और GPA की राशि को रिवाइज किया जाएगा।

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.