क्या सिडकुल की इस फैक्ट्री में बंधक हो गई हैं महिला मजदूर

उत्तराखंड के सितारगंज स्थित सिडकुल इंडस्ट्रियल एरिया धागा बनाने वाली कंपनी एसडी पॉलीटेक में लॉकडाउन के बीच काम कराने की शर्तों को लेकर श्रमिकों में आक्रोश है। बताया जा रहा है कि यहां श्रमिकों से कंपनी परिसर में ही रहकर 12 घंटे काम करने की शर्त लगा दी गई है।

हेमंत कुमार गैरोला नाम के युवक की इस सिलसिले में वायरल वीडियो से ये चर्चा जोरों पर है और श्रमिकों से जबरन काम कराने के मामले पर नाराजगी जताई जा रही है।

सूत्रों का कहना है कि कंपनी में लगभग 700 श्रमिक काम करते रहे हैं, जिनमें 400 से ज्यादा महिला श्रमिक हैं। फिलहाल कंपनी की शर्त को मानकर परिसर में 50 से ज्यादा महिला श्रमिक रह रही हैं।

स्थानीय होने के बावजूद उनको इस शर्त पर काम करने की मजबूरी हो चुकी है। श्रमिकों को साप्ताहिक की जगह 15 दिन पर अवकाश दिया जा रहा है।

रात की पाली में पुरुष श्रमिक ही काम करते हैं, लेकिन जरूरत होने पर महिला श्रमिकों को भी ड्यूटी करना पड़ सकती है। परिसर के अंदर कंपनी का प्रबंधन संबंधी स्टाफ भी रहता है।

दबी जुबान में महिला श्रमिक इस व्यवस्था पर रोष जता रही हैं, लेकिन कोई खुलकर सामने आने को तैयार नहीं है। यहां कोई यूनियन भी नहीं है, जो इस मामले को लेकर सिडकुल प्रबंधन से बात करे।

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं।)