Zoom : 1,300 कर्मचारियों की छंटनी के बाद चेयरमैन को भी काम से निकाला

लॉकडाउन के समय शिक्षा से लेकर बड़ी बड़ी कंपनियों के लिए सहारा बनी वीडियो कॉन्फरेंसिंग की दिग्गज कंपनी ज़ूम (ZOOM) में छंटनी का दौर जारी है। पिछले महीने 1300 कर्मचारियों को काम से निकालने के बाद अब CEO एरिक युआन ने चेयरमैन ग्रेग टॉम्ब भी निकाल दिया है।

लाइव हिंदुस्तान के मुताबिक, गूगल के पूर्व कर्मचारी रह चुके ग्रेग टॉम्ब ने मात्र 10 महीने पहले ही जूम में चेयरमैन के पद पर काम करना शुरू किया था। जूम ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) के साथ फाइलिंग में ग्रेग टॉम्ब को निकालने की घोषणा की है।

फिलहाल टॉम्बन को निकालने के बाद ज़ूम ने अभी तक अपना कोई नया चेयरमैन नहीं चुना है। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि टॉम्ब को बिना किया कारण के निकाला गया है।

गौरतलब है कि बीते 9 फ़रवरी 2023 को ज़ूम ने एक झटके में 1300 कर्मचारियों की छंटनी कर दी थी। कंपनी के सीईओ एरिक युआन ने कंपनी की वेबसाइट पर एक ब्लॉग पोस्ट में छंटनी का ऐलान करते हुए लिखा था कि अगर आप यूएस-आधारित कर्मचारी हैं, तो आपको अपने ज़ूम और व्यक्तिगत इनबॉक्स में छंटनी से संबंधित एक ईमेल मिलेगा।

महामारी के दौरान, जूम का इस्तेमाल काफी बढ़ गया था। युआन ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनियमितता और ग्राहकों के इस पर असर के चलते हमें कड़े कदम उठाने पड़ रहे हैं, ताकि हम आर्थिक माहौल का सामना कर सकें, अपने ग्राहकों को अच्छी सर्विस दे सकें और जूम के लॉन्ग-टर्म विजन को प्राप्त कर सकें।

ये भी पढ़ें-

वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.