गुजरात : प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, दो दिनों में दूसरी घटना
गुजरात में खेड़ा जिले के महमदाबाद तालुका के सुधावनसोल गांव के लोगों ने एक प्रवासी मजदूर को कथित तौर पर चोर होने के संदेह में पीट-पीट हत्या कर दी। बीते सोमवार हुई इस घटना में मरने वाले मज़दूर की पहचान रमेश कुमार खेरावर (30) के रूप में हुई है।
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में रहने वाले खेरावर एक साल पहले काम के सिलसिले में अहमदाबाद आये थे।
इंडियन एक्सप्रेस से मुताबिक, खेड़ा जिले के पुलिस उपाधीक्षक वीआर बाजपेयी ने मंगलवार को बताया, “अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।”
खेरावर को अहमदाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खेरावर के शव की पहचान 22 वर्षीय शिकायतकर्ता मनीष कुमार सिंह ने की।
बाजपेयी ने बताया कि मनीष साबरमती में हाई स्पीड रेलवे टर्मिनल में पर्यवेक्षक के रूप में काम करते हैं। उन्होंने अहमदाबाद सिविल अस्पताल में एक व्यक्ति के शव की पहचान करने के लिए अहमदाबाद पुलिस स्टेशन से फोन किया था।
ये भी पढ़ें-
- गोरखपुर के 28 मजदूरों को ताज़ीकिस्तान में बनाया बंधक, वीडियो जारी कर लगाई गुहार
- लीबिया में फंसे 12 भारतीय
लाठी-डंडों से पीटा
खेरावर के सामान से मिले फ़ोन नंबर से पुलिस ने उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी।
मृतक के परिजनों के अनुसार खेरावर का ठेकेदार के पास 2500 रुपए बाकी था उसे लेने वह उसके पास गए थे। ठेकेदार से अपने पैसे लेकर वापस घर लौट रहे थे, तभी वनसोल गांव में लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और लाठी-डंडों से खूब पीटा।
पुलिस का कहना है कि पहले खेरावर से स्थानीय लोगों ने पूछताछ की। वो खेरावर को गांव का निवासी न होने के कारण चोरी का शक जाहिर कर पीटने लगे।
इस मामले में अहमदाबाद थाने में 20 मार्च को आईपीसी की धारा 143 (गैरकानूनी सभा का सदस्य), 147 (दंगा), 148 (दंगा, घातक हथियार से लैस), 149 (गैरकानूनी सभा के सदस्य दोषी) की धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी सामान्य वस्तु के अभियोजन में किए गए अपराध का मामला), 302 (हत्या) और धारा 114 (अपराध किए जाने पर उकसाने वाला मौजूद), यहां तक कि पुलिस ने कहा, वह कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रही थी।
ये भी पढ़ें-
- बिहारी मज़दूरों पर हो रहे हमलों लेकर तमिलनाडु पुलिस का क्या है कहना
- क़तर: वर्ल्डकप ख़त्म हुआ, अब प्रवासी मजदूरों का क्या होगा?
पहले भी हो चुकी है हत्या
गौरतलब है कि गुजरात के अहमदाबाद जिले में प्रवासी मज़दूर के साथ मारपीट के बाद हत्या का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले इसी महीने 19 मार्च को अहमदाबाद जिले के जीवनपुरा गांव में एक 35 वर्षीय नेपाली नागरिक को चोर होने के संदेह में भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था। पुलिस ने हमले के सिलसिले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
इसके अलावा, बीते 16 मार्च 2023 को साणंद के तेलाव गांव से एक और घटना की सूचना मिली थी, जहां चेन्नई के एक मजदूर को लोगों के एक समूह ने एक खंबे से बांध दिया था, जिसने कथित तौर पर उसे एक कार में घुसते हुए पकड़ा था।
फिलहाल तेलाव गांव के हादसे से मामले में पुलिस ने अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। दावा किया है कि प्रवासी की पहचान 20 वर्षीय अजय श्रवण टुटिनायका के रूप में की गई है, जिसे पीटा नहीं गया था।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)