पाकिस्तान के फ़ैसलाबाद की एक फ़ैक्ट्री में विस्फोट में मरने वालों की संख्या 20 हुई
पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के फ़ैसलाबाद शहर में एक कारखाने में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। ये जानकारी बचाव अभियान में जुटे अधिकारियों ने दी है।
इमरजेंसी सर्विस के प्रवक्ता फ़ारूक़ अहमद ने कहा है कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि ये विस्फोट गैस रिसने के कारण हुआ।
उन्होंने बताया कि इलाके़ में मलिकपुर स्थित एक कारखाने में बॉयलर फट गया था, जिससे कई इमाारतों और आसपास के घरों की छतें गिर गईं।
उन्होंने बताया कि कई लोगों को बचा लिया गया लेकिन गंभीर चोटों की वजह से अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
ये फैक्ट्री मलिकपुर के शहाब टाउन में है। इसके पास एक स्टेडियम भी है।
बचाव अधिकारियों के मुताबिक़, इस दुर्घटना में नौ घरों को नुक़सान पहुंचा है।