पंजाब में ओल्ड पेंशन स्कीम का नोटिफिकेशन जारी, 1.75 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

गुजरात चुनाव को ध्यान में रखते हुए  पंजाब की आम आदमी पार्टी  सरकार ने अपने दिवाली के वादे को पूरा करते हुए राज्य में ओल्ड पेंशन स्कीम संबंधी अधिसूचना  (नोटिफिकेशन) जारी  कर  दी है । शुक्रवार, 18  नवंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत  ने  कैबिनेट की मीटिंग में यह फैसला लिया।

मुख्यमंत्री  मान ने इसके लिए कर्मचारियों को बधाई दी और  कर्मचारियों की मांगें पूरी होने की बात कही।

पंजाब में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली से सीधे तौर पर 1.75 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा होगा। इसके अलावा राज्य में 1.26 लाख कर्मचारी पहले से ही पुरानी पेंशन स्कीम के अधीन आते हैं।

हर साल पंजाब सरकार देगी 1000 करोड़

जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने कहा  कहा  है कि, राज्य सरकार अपने सरकारी खजाना में से हर साल 1000 करोड़ रुपए का योगदान पेंशन कॉप्रस में देगी। इतना ही नहीं आगे जरुरत पड़ने पर इस राशि को बढ़ाया  जा सकता है।

ये भी पढ़ें-

पंजाब सरकार के प्रवक्ता का कहना है कि मौजूदा समय में न्यू पेंशन स्कीम के तहत पेंशन फंड में 16,746 करोड़ रुपए जमा है। सरकार इस फंड को वापस करने के लिए पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (एफआरडीए) से आग्रह करेगी, जिससे इस फंड का उचित इस्तेमाल हो सके।

पंजाब सरकार का दावा है कि इस स्कीम के वित्तीय भार को पंजाब सरकार वहन कर सकती है। बताया गया है कि सरकारी खजाना इस योग्य है कि पुरानी स्कीम का खर्च वहन किया जा सके।

पंजाब सरकार ने कहा कि सरकार यह फैसला इसलिए ले रही है ताकि राज्य के कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके।

हिमाचल में कांग्रेस ने किया वादा

गौरतलब है कि पंजाब के कर्मचारी बीते लम्बे समय से ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की मांग कर रहे थे  और इस बाबत कई बार प्रदर्शन भी किये गए। जिसके बाद पंजाब सरकार ने दिवाले के दिन इस बात की घोषण की थी कि वह  जल्द ही ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली सम्बन्धी नोटिफिकेशन को जारी करने की घोषणा करेगी।

ज्ञात हो कि 2004 में  केंद्र की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार द्वारा  पुरानी पेंशन योजना को बंद कर दी गयी थी। जिसके बाद  से देशभर में कर्मचारी इसकी बहाली को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-

पंजाब में OPS नोटफिकेशन जारी होने से पहले छत्तीसगढ़, झारखंड और राजस्थान की सरकारों ने अपने राज्यों में ओपीएस को लागू किया था, छत्तीसगढ़ ओपीएस को लागू करने वाला पहला राज्य है।

वतर्मान में ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) बहाली एक बड़ा चुनावी मुद्दा बन गया है। अगले कुछ समय  में गुजरात और अन्य राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले राजनीतिक पार्टियों ने जनता से बड़े-बड़े वादे करने शुरू कर दिए हैं।

इसी कड़ी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की महासचिव एवं स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने हिमाचल प्रदेश में ‘परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली’ के दौरान सत्ता में आने के बाद सब से पहले ओल्ड पेंशन बहाली करने का वादा किया है। हिमाचल में चुनाव हो चुके हैं और गुजरात में होने वाले हैं , दोनों ही राज्यों का चुनाव परिणाम 8 दिसम्बर को आएगा।

वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें

(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.