फ्रांसः पेंशन सुधारों के खिलाफ़ पेरिस की सड़कों पर पांच लाख प्रदर्शनकारी

फ्रांस में पेंशन सुधारों के खि़लाफ़ लोगों का ग़ुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है।

मंगलवार को विरोध प्रदर्शन के 10वें दिन राजधानी पेरिस में लगभग साढ़े चार लाख लोग सड़कों पर उतरे हैं. हालांकि इस भीड़ को अनुमान से कम बताया जा रहा है।

पहले दावा किया गया था कि आज के विरोध प्रदर्शनों में लगभग आठ लाख लोग सड़कों पर उतरेंगे।

इस बीच, सीजीटी ट्रेड यूनियन के प्रमुख फिलिप मार्टिनेज़ ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से इस मसले पर अपने कदम वापस खींचने और बातचीत करने की अपील की है।

इस विरोध प्रदर्शन में शामिल एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि सरकार और ट्रेड यूनियनों के बीच उचित बातचीत नहीं हो रही है। उनके अनुसार, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सारे निर्णय स्वयं ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें-

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों का बहुमत इस सुधार के विरोध में है. उन्हें हमारी बात सुननी चाहिए।’’

उनके अनुसार, ‘‘मैक्रों 2022 में जब दुबारा चुने गए थे, तो कहा था कि वे लोगों और उन्हें जिताने वालों को सुनेंगे. लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है।’’

लोग कई तरीकों से पेंशन सुधारों का विरोध कर रहे हैं। लोग अपने हाथों में तख़्तियां लेकर अपनी बातों को रख रहे हैं।

पेरिस में एक मैरी नामक एक प्रदर्शनकारी ने अपनी तख़्ती पर लिख रखा था, ‘‘16-64 मेरी बीयर है, मेरा करियर नहीं।’’

कई लोग आगजनी भी कर रहे हैं।

विरोध प्रदर्शन से निपटने के लिए सुरक्षाकर्मी भी मुस्तैद हैं. सड़कों पर सुरक्षाकर्मी मार्च कर रहे हैं।

वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)

One Comment on “फ्रांसः पेंशन सुधारों के खिलाफ़ पेरिस की सड़कों पर पांच लाख प्रदर्शनकारी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.