भिलाई स्टील प्लांट में एक ही हफ्ते में हुए 4 हादसे: 2 मजदूरों की मौत, 7 घायल

worker death

मध्य छत्तीसगढ़ में स्थित भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में पिछले हफ्ते ही हुए चार हादसों में दो मजदूरों की मौत हो गई हैं और सात मजदूर घायल हैं, जिनका की इलाज चल रहा है।

Times of India की खबर के मुताबिक जांच कमिटी ने दो सीनियर अधिकारियों को सस्पेन्ड कर दिया है और उनके अंडर आने वाले यूनिटों में तहकीकात की जा रही है।

आखरी हादसा गुरुवार को हुआ जिसमें  कॉन्ट्रैक्ट मजदूर अर्जुन साहू, 42, की मौत हो गई।

वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें

उनके परिवार में उनकी पत्नी और तीन बेटियां हैं।

इसके पहले 3 और 4 जून को हुए हादसों में सात मजदूर झुलस गए थे।

भिलाई के सेक्टर 9 में स्थित अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और हालत स्थिर बताई जा रही है।

महीने के शुरुआत में 1 जुलाई को प्लांट के फर्नेस यानि भट्ठी में विस्फोट होने से मजदूर राहुल उपाध्याय की मौत हो गई थी।

सरकारी कंपनी  SAIL का प्लांट BSP देश के सबसे बड़े स्टील उत्पादकों में से एक है।

फिलहाल मजदूर यूनियन प्लांट के गेट के सामने धरना प्रदर्शन कर मृतक मजदूरों के परिवारों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

लेकिन एक सप्ताह में लगातार चार हादसे होना बहुत चिंताजनक बात है।

रिपोर्ट के अनुसार इन हादसों का कारण कथित तौर पर सुरक्षा नियमों में लापरवाही, मशीनी उपकरणों का बुरा रख रखाव और “मजदूरों की अपनी गलती” बताया गया है।

हालांकि हर हादसे के लिए अलग जांच कमिटी बनाई गई है और आधिकारिक रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

ज्ञात हो कि प्लांट में यूनियन चुनाव जुलाई में होने वाले हैं।

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.