दिल्ली: स्वास्थ्यकर्मी गये हड़ताल पर, वैक्सीनेशन प्रोग्राम का करेंगे बहिष्कार

शनिवार से देश में कोरोना के खिलाफ तैयार वैक्सीन लगनी शुरू हो चुकी है और स्वास्थ्यकर्मी को यह सबसे पहले दी जा रही है।

दूसरी ओर दिल्ली में जहां तीनों नगर निगमों में भाजपा के मेयर हैं, नर्सों की हडताल जारी है, जिसकी वजह उन्हें पिछले चार पांच महीनों से न मिलने वाला वेतन है।

नगर निगम के अस्पतालों में हिंदू राव और राजन बाबू इंस्टीटयूट ऑफ पल्मोनरी मेडिसिन की नर्सें सात जनवरी से हडताल पर हैं।

एमसीडी यूनियन संघ की संचालक इंदु जमवाल ने बताया कि सोमवार से गिरधारी लाल मैटरनिटी हास्पिटल की नर्सें भी हडताल में शामिल हो जाएंगी।

उत्तरी नगर निगम के कम से कम 1500 नर्सिंग ऑफिसर्स वेतन मिलने में देरी की वजह से पहले ही हड़ताल में शामिल हो चुके हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन का कहना है कि हड़ताल में शामिल होने की वजह से निगमों के स्वास्थ्यकर्मियों की डयूटी वैक्सीन प्रोग्राम में लगाने का कोई अर्थ ही नहीं है।

उन्होंने कहा कि अगर वेतन का मुद्दा सुलझ जाता है तो दिल्ली के स्वास्थ्यकर्मी भी वैक्सीनेशन के अगले चरण में जुड जाएंगे।

 मामले में हो रही है राजनीति 

उत्तरी नगर निगम के मेयर जयप्रकाश ने वैक्सीनेशन में निगम अस्पतालों के स्वास्थ्यकर्मियों की डयूटी न लगाने के लिए केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि निगमों के स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना काल में आगे आकर काम किया चाहे वह सफाई का काम हो या राशन बांटने का, हमारे वर्कर पीछे नहीं हटे।

उन्होंने कहा लेकिन अब जब टीका लगवाकर स्वास्थ्यकर्मियों का जीवन सुरक्षित करने और उन्हें श्रेय देने का समय है तो दिल्ली सरकार उन्हें नजरअंदाज कर रही है।

निगमों के स्वास्थ्यकर्मियों के वेतन को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी की सरकार इससे पहले भी कई बार आमने सामने आ चुकी है।

 

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.