पुताई के दौरान तीसरी मंजिल से गिरकर पेंटर की मौत, मकान मालिक गिरफ्तार

https://www.workersunity.com/wp-content/uploads/2022/05/om-prakash-labour-delhi.jpeg

बुधवार शाम दिल्ली शाहदरा के विवेक विहार में मकान की पुताई के दौरान नीचे गिरने से एक मज़दूर की मौत हो गई और एक मज़दूर गंभीर रूप से घायल है।

पुलिस ने घायल मजदूर उज्ज्वल कुमार (24) के बयान पर मकान मालिक के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि दोनों मज़दूर तीन मज़िला मकान में पुताई कर रहे थे।

अचानक रस्सी के टूट जाने से एक मजदूर ऊपरी मंजिल के छज्जे पर गिर गया, जबकि दूसरा मज़दूर ओमप्रकाश साहा (32) गली में जा गिरा और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।

मकान मालिक की लापरवाही से हुई मौत

ओमप्रकाश महीनेभर से उस मकान में पुताई कर रहा था और घटना से समय मकान में सामने की तरफ पुताई की जा रही थी।

मजदूरों ने मकान मालिक योगेश दुआ को कई बार पैड लगवाने के लिए कहा मगर उन्होंने बात अनसुनी कर दी। ऐसे में वह रस्सी का झूला बनाकर पुताई करने पर मजबूर थे।

उज्ज्वल रस्सी पर लटक कर पुताई कर रहा था, जबकि ओमप्रकाश और रामचंद्र लकड़ी की सीढ़ी के सहारे रस्सी को पकड़े हुए थे।

दोनों का संतुलन बिगड़ा तो उज्ज्वल तीसरी मंजिल के छज्जे पर गिर गया और ओमप्रकाश सीधे नीचे गली में जा गिरा।

उनके सिर पर गंभीर चोट आई और उन्हें तुरंत पास के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पत्नी-बच्चे हुए बेसहारा

मालिक की लापरवाही के चलते ओमप्रकाश का परिवार बेसहारा हो गया है। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटी, एक बेटा व अन्य सदस्य हैं।

उनका परिवार बिहार के सहरसा जिला में रहता है। ओमप्रकाश दिल्ली में मजदूरी करते थे और जो रुपये कमाते उसमें से ही कुछ रुपये गांव भेजते थे, जिससे परिवार का खर्च चलता था।

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.