फ़्रांस से आई आवाज़- ‘अमीरों, ख़बरदार! गरीब विद्रोह शुरू कर चुके हैं’

फ्रांस की जनता बगावत पर है। पूरे देश में येलो वेस्ट (पीला जैकेट) प्रदर्शन के आगे सरकार ने घुटने टेक दिए हैं।

पेरिस की सड़कें क्रांतिकारी नारों से पट चुकी हैं।

बागी जनता ने सरकारी कार्यालयों, इमारतों और घरों की दीवारों पर बगावत वाले नारे लिखे हैं।

17 नवंबर से हर सप्ताहांत होने वाले इस विद्रोह की ख़बरों को पूरी दुनिया में दिखाने पर बैन है।

लेकिन सोशल मीडिया से वहां की तस्वीरें, वीडियो और ख़बरें छन छन कर हमारे यहां भी पहुंच रही हैं।

ये भी पढ़ेंः फ्रांस के मेहनतकश वर्ग ने पेश की नज़ीर, न्यूनतम वेतन में चार लाख रु. बढ़वाए, ओवरटाइम की आय से टैक्स भी हटा

france revolt slogan on wall of paris
पेरिस की सड़कों पर लिखा नारा- कम्युनिज़्म के इंतजार तक, कुछ नक़दी के लिए लड़ो’।

बग़दादी और किम जोंग उन पर घंटों कार्यक्रम दिखाने वाले भारतीय टीवी चैनलों को जैसे सांप सूंघ गया है।

यही हाल पूरी दुनिया के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का है।

मैक्रों इस्तीफ़ा दो नारे वाला प्लेकार्ड  लिए एक प्रदर्शनकारी की तस्वीर को फ्रांस के सबसे तेज़ चैनल ‘फ्रांस3’ ने जब इस्तेमाल किया तो फ़ोटोशॉप कर इसमें इस्तीफ़ा शब्द को मिटा दिया गया।

सोशल मीडिया पर हंगामा मचने के बाद इस कथित प्रतिष्ठित चैनल ने माफ़ी मांगी और कहा कि ‘ऐसी ग़लती दोबारा नहीं होगी।’

दुनिया भर की सरकारें अपने यहां जनक्रांति से डरी हुई हैं।

पूरे यूरोप की पूंजीवादी सरकारें दहशतज़दा हैं। बेल्जियम, कनाडा, नीदरलैंड्स, पोर्टलैंड, स्वीडन में येलो वेस्ट आंदोलन फैल गया है।

france revolt slogan on wall of paris
‘जनता की सबसे खतरनाक दुश्मन – उनकी सरकार’ – सेंट जस्ट (फ्रेंच जैकोबिन क्रांतिकारी)।

ब्रिटेन में ब्रेक्ज़िट का शिगूफ़ा छोड़ा जा रहा है, ताकि जनता का ध्यान बंटा रहे।

तुर्की में पीली जैकेट पहनने पर पाबंदी ही लगा दी गई और पहली गिरफ्तारी एक वकील की हुई, 15 दिनों की जेल।

अब तो पूंजीवादी अर्थशास्त्रियों ने चेताना शुरू कर दिया है कि अगर अमीरी ग़रीबी का खाई इसी तरह बढ़ता रहा तो अशांति को कोई नहीं रोक सकता।

कुछ नारे जो पेरिस की दीवारों पर पोत दिए गए हैं, उनकी झलकियां आप भी देखें-

france revolt slogan on wall of paris
नारा- ‘जब वे कहें ‘शांति और सुरक्षा’, समझो दुनिया लुट गई’।

 

france revolt slogan on wall of paris
‘तुमको गोबर चाहिए था, मिलेगा, बुर्जुआ को नचाओ’।

 

france revolt slogan on wall of paris
‘अमीरों, ख़बरदार, गरीब विद्रोह शुरू कर चुके हैं’।

 

france revolt slogan on wall of paris
‘बुर्जुआ के लिए क्रिसमस नहीं’।

 

france revolt slogan on wall of paris
योजना
प्रथम चरण – राष्ट्रपति महल
दूसरा चरण – पूरी दुनिया।

 

france revolt slogan on wall of paris
‘सत्ता पुलिस के बल पर टिकी है’।
cartoon america low wage
इस तस्वीर को येलो वेस्ट अमेरिका के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है और लिखा गया है कि 19वीं सदी में प्रकाशित ये कार्टून आज भी प्रासंगिक है। (फ़ोटोः @america_vest)

(मुकेश असीम)

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र मीडिया और निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो करें।) 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.