बढ़ती महंगाई के ख़िलाफ़ रामनगर में महिलाओं का प्रदर्शन

lpg gas

उत्तराखंड की महिला एकता मंच ने देश में बढ़ रही महंगाई के खिलाफ जुलूस-प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया है।

बढ़ती महंगाई पर रोक लगाई जाए तथा रसोई गैस, डीजल व पेट्रोल के दामों को आधा किया जाए आदि मांगों को लेकर महिला एकता मंच के बैनर तले सैकड़ों महिलाएं 24 नवंबर को रामनगर की सड़कों पर उतर कर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करेंगी।

रामनगर पैठ पढ़ाव में आयोजित बैठक में महिला एकता मंच की संयोजक ललिता रावत ने कहा कि देश में बढ़ रही महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। रसोई गैस के दाम ₹900 प्रति सिलेंडर की दर को पार हो चुके हैं। डीजल और पेट्रोल के दामों में की गई बेइंतहा बढ़ोतरी से आम जनता की रोजमर्रा की जरूरत का सामान के दाम भी आसमान छू रहे हैं ।

कौशल्या चुनियाल ने कहा कि सरकार डीजल व पेट्रोल पर 40 से ₹50 लीटर तक का टैक्स जनता से वसूल रही है इसी कारण देश में सभी चीजें महंगी हो रही हैं।

सरस्वती जोशी ने कहा कि सरकार ने देश के कोरपोरेट व बहुराष्ट्रीय निगमों को लूट की खुली छूट दे दी है,इसी कारण भवन निर्माण से लेकर आम आदमी की जरूरत की वस्तुओं के दाम बेइंतहा बढ़ा दिए गए हैं। मोबाइल कॉल व डाटा की दरें बढ़ाने के बाद मोबाइल कंपनियां अब कॉल सुनने का भी पैसा लोगों से वसूल कर रही है।

बैठक में एक स्वर में महिलाओं ने कहा कि देश की जनता को इस लूट व महंगाई को खत्म करने के लिए स्वयं आगे आकर चुनौती देनी होगी।

बैठक मै ललिता रावत, कौशल्या, सरस्वती जोशी, शांति देवी, कमला देवी, दीपा देवी, दुर्गा देवी आदि महिलाएं शामिल थी।

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.