कर्मचारियों के पीएफ के पैसे की हो रही है चोरी, विरोध के बाद लखानी फुटवियर ने जमा कराये ईपीएफओ में अपनी हिस्सेदारी

epfo

देश में आये दिन छोटी-बड़ी कंपनियों के द्वारा मज़दूरों के पीएफ का पैसा जमा नहीं कराये जाने की खबरें आती रहती हैं.कंपनिया मज़दूरों की गाढ़ी कमाई में लगातार गड़बड़ियां करती रहीं हैं.

ताज़ा मामला फरीदाबाद स्थित लखानी फुटवियर का है, जहां बीते काफी समय से कंपनी द्वारा मज़दूरों के पीएफ का पैसा जमा नहीं कराया गया था. जब ईपीएफओ ने पुलिस में शिकायत दी तो कंपनी ने आनन-फानन में 1.15 करोड़ रुपये जमा कराएं हैं,जिसका लाभ मज़दूरों को जल्द ही मिलेगा.

फरीदाबाद में छोटी-बड़ी करीब 28 हज़ार कंपनियां हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में पंजीकृत कंपनियों को हर महीने कर्मचारी के वेतन का 12 फीसदी हिस्सा ईपीएफओ में जमा करना होता है.इतना ही पैसा कंपनी की तरफ से भी कर्मचारी के खाते में जमा किया जाता है.

ऑनलाइन सिस्टम होने के कारण विभाग अब लगातार कंपनियों पर नज़र रख रही है.पिछले साल ईपीएफओ द्वारा की गई जांच में सामने आया की लखानी फुटवियर लिमिटेड सहित अनेक कंपनिया लम्बे समय से मज़दूरों के पीएफ का पैसा जमा नहीं कर रही हैं.

फ़रीदाबाद में श्रम क़ानूनों की धज्जियाँ उड़ने का आलम ये है की कई कंपनियां है जो मज़दूरों के पीएफ़ का बकाया समय पर जमा नहीं कर रही हैं. इन कंपनियों में प्रमुख हैं :-
S D Engineertech 55,00,000
Chaudhary Enterprises 45,00,000
Friends Auto 42,00,000
Gold Field Hospital 40,00,000
Hanumant Foundation 36,00,000
Panther Security 32,00,000
Aura Encorporated 28,00,000
Akash Pachtek 28,00,000
Om International 23,00,000
OSS Projects 20,00,000 से अधिक की राशि का बकाया है.

इन सभी कंपनियों को विभाग की तरफ से कई बार नोटिस भी जारी किया गया,लेकिन हर बार नोटिस को अनदेखा कर दिया गया. जिसके बाद इन कंपनियों को डिफाल्टर की सूची में डाल दिया गया.

सहायक आयुक्त भविष्य निधि कृष्ण कुमार ने बताया की “लखानी फुटवियर कंपनी की ओर से मज़दूरों का 1 .15 करोड़ रुपये का पीएफ जमा करा दिया गया है.कंपनी का अंश अभी बाकी है. डिफाल्टर कंपनियों के खिलाफ वसूली अभियान आगे भी जारी रहेगा.कुछ कंपनियों के खिलाफ वारंट भी जारी किये गए हैं.”

ख़बरों के मुताबिक लखानी कंपनी ने अप्रैल,2021 से मार्च,2023 तक कर्मचारियों के वेतन से पैसा काटा,लेकिन पीएफ खाते में नहीं डाला. इससे मज़दूर काफी परेशान थे और इस मुद्दे को लेकर कर्मचारियों ने पिछले साल कंपनी के गेट पर प्रदर्शन भी किया था.

जिसके बाद ईपीएफओ द्वारा अप्रैल,2023 में कंपनी के खिलाफ मुजेसर थाने में शिकायत भी की गई थी.जिसके बाद कंपनी द्वारा हाल ही में मज़दूरों के अंश में 1.15 करोड़ की राशि जमा करा दी गई.हालांकि कंपनी का इतना ही अंश अभी जमा करानाबाकी है.

ये भी पढ़ेंः-

वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें

(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.