ओल्ड पेंशन स्किम की मांग को लेकर 1 अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली, देशभर से आ रहे हज़ारों लोग

NMOPS meeting

दिल्ली के रामलीला मैदान में आगामी 1 अक्टूबर को NMOPS के बैनर के तत्वाधान में पुरानी पेंशन बहाली स्कीम हेतु देश भर से शिक्षक कर्मचारी हिस्सा लेने आ रहे हैं.
NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु ने सोमवार को दिल्ली की टीम द्वारा की गई तैयारी की समीक्षा करने के लिए राष्ट्रीय टीम के कई पदाधिकारी को दिल्ली बुलाया था.

इस अवसर पर उत्तराखंड के प्रभारी जीत मानी, हरियाणा के प्रभारी विजेंद्र धारीवाल, उत्तर प्रदेश के नीरज त्रिपाठी ,पंजाब के सुखबीर सिंह व हिमाचल के प्रभारी प्रदीप ठाकुर ने आज रामलीला मैदान का निरीक्षण किया तथा देशभर से आ रहे हजारों पेंशन विहीन शिक्षक कर्मचारी की सुविधा हेतु व्यवस्था की समीक्षा कर कमियों को दूर करने के लिए दिल्ली टीम के साथ विचार विमर्श कर उचित निर्देश दिए.

NMOPS के पदाधिकारी और सदस्यों ने रामलीला मैदान के मंच पर रिटायर्ड दानिक्स ऑफिसर डी एन सिंह को पत्र देकर रैली का व्यवस्थापक पद की जिम्मेदारी प्रदान की.

श्री डी एन सिंह जो की दिल्ली सरकार से ऑफिसर पद से रिटायर हुए हैं ने बात करते हुए बताया की “पुरानी पेंशन सरकार की तरफ से दिया जाने वाला कोई बख्शीश नहीं है, बल्कि बुढ़ापे की सुरक्षा व स्वाभिमान है. इसलिए यह कर्मचारियों का संवैधानिक अधिकार है. मैं इस मुद्दे के साथ सफलता मिलने तक पेंशन विहीन कर्मचारियों के नेता विजय कुमार बंधु का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दूंगा.”

इस मौके पर दिल्ली की टीम ने अपने प्रचार प्रसार व पेंशन विहीन साथियों से संपर्क करने हेतु पेंशन रथ तैयार कर सरकारी आवासीय परिसरों में और शिक्षक कर्मचारी के हेड क्वार्टर्स और स्कूल जाने की तैयारी शुरू कर दी है. इस मौके पर जीएसटीए के महासचिव अजय वीर यादव व वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राजवीर सिंह ने इस रैली में जाने के लिए शिक्षकों से अपील की.

अध्यापक शक्ति मंच के उपाध्यक्ष बी एल शर्मा ने पेंशन विहीन रिटायर्ड कर्मचारियों को अपना समर्थन देते हुए कहा कि ” अध्यापक शक्ति मंच की जिला और ज़ोन स्तर पर कार्यकारिणी गठित कर दी गई है जो की एक अक्टूबर को अपने साथियों को लेकर भारी संख्या में रामलीला मैदान पहुंचेंगे.”

NMOPS के दिल्ली प्रभारी अरविंद सिंह और सह प्रभारी प्रवीण शर्मा व ललिता अध्यापक वि मनजीत राणा ने रैली में लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने का अनुरोध करते हुए बताया कि ” दिल्ली इस रैली का मेजबान है, इसलिए हम देश भर से आने वाले साथियों के स्वागत और सुविधा में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे”

ओल्ड पेंशन स्किम की मांग को लेकर गाज़ियाबाद में भी बैठक का आयोजन किया गया. जहाँ ओल्ड पेंशन स्किम क्यों जरुरी है को लेकर परिचर्चा की गई.

पेंशन शंखनाथ महारैली के लिए एन एम ओ पी एस तैयार- विजय बन्धु

vijay bandhu

मीटिंग के आखिर में NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु व राष्ट्रीय महामंत्री स्थित प्रज्ञा द्वारा दिल्ली की टीम का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि ” 1 अक्टूबर को आयोजित महारैली ऐतिहासिक होगी जो हमारी आवाज़ को बुलंद करेगी. इस सरकार को ओल्ड पेंशन स्किम लागू करनी ही पड़ेगी. ये हमारा सवैंधानिक अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे.”

सभा के बाद NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु ने पेंशन रथ को तिरंगा झंडा दिखाकर रवाना किया जो लोगों के बीच ओल्ड पेंशन स्किम को लेकर जागरूकता फ़ैलाने का काम करेगा.

( NMOPS के प्रेस रिलीज के आधार पर)

ये भी पढ़ेंः-

वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें

(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.