हरियाणा : गांवों में मुस्लिम प्रवेश प्रतिबंध के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने वाले डिप्टी कमिश्नर का तबादला

हरियाणा सरकार ने बीते शनिवार को 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है.

जिनमें रेवाडी के उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा भी शामिल हैं, जिन्होंने नूंह में हिंसा के बाद गांवों में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए प्रस्ताव पारित करने के लिए दर्जनों सरपंचों और पंचायत सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.रजा ने अप्रैल में रेवाडी के डीसी का पदभार संभाला था, उनका तबादला अब जींद के डीसी के रूप में कर दिया गया है.

इससे पहले उन्होंने पुष्टि की थी कि कई ग्राम पंचायतों और सरपंचों को हरियाणा ग्राम पंचायती राज अधिनियम की धारा 51 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जो एक सरपंच या पंच के निलंबन और निष्कासन से संबंधित है.

वही प्रदेश की भाजपा सरकार का कहना है की ये आईएएस और हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) अधिकारियों के नियमित स्थानांतरण का हिस्सा है.

2012 बैच के आईएएस अधिकारी मनोज कुमार, राहुल हुडा के स्थान पर यमुनानगर के डीसी होंगे, जिन्हें डीसी, रेवाड़ी के रूप में तैनात किया गया है.
मनदीप कौर चरखी दादरी की डीसी होंगी जबकि 2014 बैच के आईएएस अधिकारी मनोज कुमार को सोनीपत का डीसी नियुक्त किया गया है. प्रशांत पंवार को फतेहाबाद का डीसी बनाया गया है.

इसके अलावा हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) के जिन अधिकारियों का तबादला किया गया उनमें वीना हुडा, वर्षा खंगवाल, वीरेंद्र सिंह सहरावत, सतबीर सिंह और अनुराग ढालिया शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः-

वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें

(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.