अग्निपथ से उठी आग गुड़गांव तक पहुंची, युवाओं ने किया दिल्ली-जयपुर हाइवे जाम

agnipath scheme protest gurugram

सेना की हाल ही में एलान की गयी अग्निपथ योजना का कड़ा विरोध करते हुए युवाओं ने गुरुग्राम के बिलासपुर चौक में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गुरूवार को जाम कर दिया है।

चारों तरफ से लोग सड़क पर बैठे हुए हैं और गाड़ियों को इधर उधर जाने नहीं दिया जा रहा है।

Gurugram News की खबर के मुताबिक़ प्रदर्शनकारियों की मांग है कि इस योजना को लागू करने के पहले सैनिक स्तर की भर्तियां शुरू की जाए जो कि पिछले दो-तीन सालों रोक के रखी गयी हैं।

वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें

उन्होंने कहा कि DOD हटाई जाए और जल्द से जल्द परीक्षा करवाई जाए।

कई लोग कयास लगा रहे हैं कि सरकार धीरे धीरे सेना को प्रइवेटाइज करने की राह पर है।

विरोध प्रदर्शन में कई बुज़ुर्गों ने भी युवाओं को समर्थन दिया।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बच्चों की ज़िन्दगी खराब कर रही है। जब इतने समय से सरकार भर्तियां नहीं ले रही थी तब नौकरी की आस में युवा आत्महत्या करने को मजबूर हो गए।

अग्निपथ योजना के तहत साढ़े 17 साल से ले कर 21 साल की उम्र तक के युवा ही आवेदन कर सकते हैं।

कई लोगों ने सवाल उठाया कि जिन लोगों की परीक्षा हो चुकी है और सिर्फ मेडिकल टेस्ट होना बाकी है, उनकी टेस्ट लेने में की जा रही देरी के चलते उम्र निकल जाएगी।

लोगों को ये डर है कि इस योजना से सेना और कमजोर होगी।

विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दिल्ली-जयपुर हाईवे से ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया है।

इस योजना को लेकर बिहार के अलग अलग हिस्सों में भारी विरोध हो रहा है। जहानाबाद, छपरा, मुंग, आदि जिलों में बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतरे।

agnipath scheme  protest bihar

कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन भी हुए जिसमें ट्रेन की बोगियां जला दी गयीं और एक भाजपा विधायक पर भी प्रदर्शनकारियों ने हमला किया।

कुछ लोगों का दावा है कि अभी तक 62 युवाओं ने नौकरी के अभाव में आत्महत्या कर ली है।

उनका कहना है कि ये योजना युवाओं को मौत की तरफ धकेल देगी।

उन्होंने कहा की मोदी सरकार ने चुनाव के पहले One Rank One Pension का वादा किया था लेकिन सत्ता में आने के बाद no rank no pension की नौबत ला दी है।

(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.