जालंधर में संयुक्त किसान मोर्चा का सम्मेलन: 26 जनवरी के ट्रैक्टर मार्च की तैयारियों सहित आगामी योजना को लेकर चर्चा

kisaan sammelan

 

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आज जालंधर के देशभगत मेमोरियल हॉल में एक सम्मलेन का आयोजन किया गया.

इस सम्मेलन में छोटे-बड़े कई किसान संगठनों ने भाग लिया. इसमें एसकेएम में शामिल कई संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया.

भारतीय किसान यूनियन(लक्खोवाल) के प्रदेश अध्यक्ष हरिंदर सिंह लक्खोवाल ने सम्मलेन शुरू होने से पहले बताया कि ‘ इस सम्मेलन के दौरान 26 जनवरी के ट्रैक्टर मार्च की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. साथ ही किसानों की मांगो को लगातार अनसुना कर रही केंद्र सरकार के खिलाफ नई रणनीति तैयार की जाएगी.’

उन्होंने बताया ” दिल्ली मार्च के दौरान किसानों को एमएसपी की गारंटी देने, सभी बैंकों से एकमुश्त ऋण माफ़ी, किसानों पर दर्ज मुकदमें रद्द करने,मोर्चे के दौरान शहीद हुए किसानों को मुआवज़ा देने,लखीमपुर खीरी की घटनाओं पर न्याय देने और फसल बीमा योजनाओं को लागू करने आदि का वादा किया था. लेकिन अब तक सरकार ने इस सम्बन्ध में कोई कदम नहीं उठाया है. इसलिए देश भर के किसान एक बार फिर अपनी मांगो को लेकर एकताबद्ध हो रहे हैं.”

आगे उन्होंने बोला कि ‘ देश कि सभी जिलों में किसान 26 जनवरी को केंद्र सरकार कि विरोध में ट्रैक्टर मार्च निकालनेवाले हैं . इस सम्मेलन में हम ट्रैक्टर मार्च की तैयारियों की समीक्षा करने वाले हैं.’

किसान संगठन के एक पदाधिकारी ने बताया कि ” मोर्चा ने अपना घर-घर पहुँच अभियान शुरू किया है,जिसका उदेश्य किसानों की मांगों पर जनता की राय जुटाने के लिए लगभग 12 करोड़ परिवारों से जुड़ना है. हम अपने इस कार्यक्रम की भी समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए अगली कार्रवाई की भी घोषणा करेंगे.”

Do read also:-

https://i0.wp.com/www.workersunity.com/wp-content/uploads/2023/04/Line.jpg?resize=735%2C5&ssl=1

Subscribe to support Workers Unity – Click Here

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.