उत्तराखंडः सिडकुल में ड्यूटी करते बीमार हो रहे, कई मज़दूरों की मौत

https://www.workersunity.com/wp-content/uploads/2021/05/Sidkul-corona-death.jpg

उत्तराखंड के पंतनगर सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में स्थित टाटा मोटर्स में एक महिला श्रमिक कमला राठौर, रॉकेट इंडिया के एक मज़दूर राजीव कौशल का कोरोना से देहांत हो गया। परिजनों का दावा है कि ये मज़दूर ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमति हो गए थे।

बीते हफ्ते महिंद्रा एंड महिंद्रा लालपुर में सत्येंद्र कुमार कोरना की जंग हार गए। इससे पहले टाटा मोटर्स में एक मज़दूर की मौत हो चुकी है।

इन सबके बीच कुछ कंपनियों में आंशिक या पूर्ण बंदी हुई तो तमाम फैक्ट्रियां अबाध गति से चल रही हैं और मज़दूरों में दहशत का माहौल बना हुआ है। उधर मज़दूरों की स्वस्थ्य के प्रति लापरवाही से दिक्कतें और बढ़ रही हैं।

टाटा मोटर्स, पंतनगर में एक महिला श्रमिक कमला राठौर (आपरेटर) का राजकीय मेडिकल कॉलेज के सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी में देहांत हो गया।

कमाल राठौर बीमार होने के बाद 23 अप्रैल को सुशीला तिवारी में भर्ती हुई थीं। वे कोरोना संक्रमित थीं। ज़िंदगी की जंग वे बहादुरी से लड़ीं लेकिन अपने पीछे एक बच्चे को छोड़कर विदा हो गईं।

इससे पूर्व बीते 27 अप्रैल को टाटा मोटर्स, पंतनगर के ऑपरेटर सन्दीप ध्यानी की कोविड से मौत की ख़बर आई थी। संदीप कोविड़ पॉजिटिव आने पर सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी में भर्ती हुए थे, लेकिन अगले दिन इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

रॉकेट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मज़दूर व यूनियन सदस्य राजीव कौशल इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में कार्यरत थे। बुधवार को कोविड-19 से उनका निधन हो गया।

वे कई दिनों से बीमार थे। जब तबियत एकदम बिगड़ गई, तब उन्होंने कंपनी व यूनियन को ख़बर दी। आनन-फानन में साथियों ने कई अस्पतालों के चक्कर लगाया, लेकिन विलम्ब हो चुका था। अस्पतालों ने हाथ खड़े कर दिए।

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड लालपुर के ट्रांसमिशन में कार्यरत साथी सत्येंद्र कुमार की 1 मई को मेडिसिटी हॉस्पिटल में मौत हो गई।

उससे 2 दिन पूर्व कंपनी में कार्य के दौरान अचानक उनका स्वास्थ्य खराब हुआ था, ऑक्सीजन लेबल बेहद कम था, जिसके कारण उनको तुरंत मेडिसिटी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन वह कोरोना से जिंदगी की दौड़ हार गए।

मिंडा कंपनी में काम करने वाले यशपाल सिंह कुलौरा का शव बुधवार को नैनीताल जिले के भीमताल में तैरता हुआ मिला। कारण का पता नहीं चल सका है, लेकिन वह कुछ दिनों से लापता थे और झाड़-फूंक के चक्कर में पड़े हुए थे।

(मेहनतकश से साभार)

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.