अग्निपथ के खिलाफ़ आज भारत बंद, मोदी सरकार अड़ी, कहा- वापस नहीं होगी योजना, विरोध और तेज हुआ

https://www.workersunity.com/wp-content/uploads/2022/06/Aisf-protested-at-Railway-station.jpg

अग्निपथ योजना पर देश भर में हो रहे बवाल और हिंसक प्रदर्शनों पर कड़ा रुख अपनाते हुए रक्षा मंत्रालय ने रविवार को साफ कहा कि योजना को वापस नहीं लिया जाएगा।

हालांकि लोगों में आक्रोश बढ़ता हुआ नजर आ रहा है और मंत्रालय के निर्णय को ठेंगा दिखाते हुए कई संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है।

विरोध प्रदर्शनों से लगभग 490 ट्रेनों पर असर पड़ा है जिसमें 229 मेल एक्स्प्रेस और 254 पैसेंजर ट्रेन कैन्सल हो चुकी हैं और आठ मेल एक्स्प्रेस आंशिक रूप से कैन्सल की गई हैं।

बंद का असर दिल्ली-नोएडा लिंक रोड और दिल्ली-गुड़गाँव एक्स्प्रेसवे पर दिखा जहां भारी ट्राफिक जाम लगा हुआ है।

वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें

सरकार ने कहा है कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज किये जाएंगे और इसलिए अधिकारियों को आदेश दिए हैं उनके खिलाफ सबूत इकट्ठे किये जाएँ।

अग्निपथ योजना के तहत सेना में चार साल के लिए ठेका भर्तियों के निर्णय के विरोध में देश भर में हुए प्रदर्शनों में पिछले हफ्ते कई ट्रेन की बोगियों को आग लगा दी गई थी।

रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा था कि योजना को वापस नहीं लिया जाएगा और साथ ही साथ आवेदकों को ये लिखित में देना होगा कि वे प्रदर्शन का हिस्सा नहीं थे।

https://www.workersunity.com/wp-content/uploads/2022/06/Train-burnt-against-Agnipath.png

प्रशासनिक एहतियात

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियातन आज झारखंड के सारे स्कूल बंद रहेंगे।

दिल्ली ट्राफिक पुलिस ने कहा कि आज कई जगहों पर बसों की आवाजाही पर भी रोक लगाई है।

खासकर मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड पर जाने से बचें, ट्राफिक पुलिस ने कहा।

बिहार में विरोध की आशंका में प्रशासन ने 20 जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया है।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने रविवार को कहा कि हिंसक प्रदर्शनों के आरोप में 387 लोगों को हिरासत में लिया गया है जिसमें से 34 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

https://www.workersunity.com/wp-content/uploads/2022/06/protesters-burnt-train-in-Hyderabad-against-Agnipath.jpg

राजनीतिक रस्साकशी

इस मामले में एनडीए में भी दरार पड़ गई है जिसमें कि भाजपा और जदयू के बीच गहमा गहमी सार्वजनिक तौर पर तूल पकड़ चुका है।

जितन राम मांझी के हिन्दुस्तानी आवामी मोर्चा (सेक्यलर) ने भी जदयू का समर्थन करते हुए एनडीए कौर्डिनेशन पैनल बैठाने की मांग की है।

मध्य प्रदेश से भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बयान दिया कि वो भाजपा ऑफिस के गार्ड के रूप में अग्निवीरों को प्राथमिकता देंगे, जिसकी काफी आलोचना हो रही है।

प्रियंका गांधी ने युवाओं को समर्थन देते हुए फर्जी राष्ट्रवादियों से बचकर रहने को कहा।

विरोध के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराने के लिए तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार द्वारा की आलोचना की।

(रिपोर्टः प्रतीक तालुकदार।)

(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.