अग्निपथः बेरज़गार नौजवानों को मूर्ख बनाने वाली एंटीनेशनल स्कीम, यूनियन ने कहा- वापस ले सरकार

https://www.workersunity.com/wp-content/uploads/2022/06/Youth-porotests-against-Agnipath-scheme.jpg

जो युवा सैन्य चुनाव परीक्षाओं में शामिल हुए थे और फिर रोजगार की तलाश में थे जब उन्हें अग्निपथ योजना के वास्तविक अर्थ व मनोरथ ज्ञात हुए तो पूरे देश में स्वतः प्रदर्शन शुरू हो गए।

AITUC के राष्ट्रीय महासचिव अमरजीत कौर ने जारी एक बयान में कहा कि सेना के अनेक सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी जो सैन्य प्रतिष्ठानों को अंदर से जानते हैं इस योजना से हैरान हैं उन्होंने चेतावनी दी है कि अग्निपथ योजना सैन्य प्रतिष्ठानों को कमजोर करेगी।

दूसरी ओर बड़े पैमाने पर समाज को खतरे में डालेगी जब अग्निवीर चार साल नौकरी करने के बाद सड़कों पर बेरोजगार और बिना पेंशन के घूम रहे होंगे।

पिछले आठ वर्षों में मोदी सरकार के नीतिगत फैसलों की श्रृंखला ने आम आदमी को बहुत परेशान किया है।

वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें

पहले नोटबंदी फिर जीएसटी जिसमें कि 1100 बार संशोधन किए जा चुके हैं और उसके पश्चात बेरहम तालाबंदी जिसने करोड़ों मेहनत कश लोगों को भोजन के बिना और आश्रय के बिना व किसी आर्थिक सहायता के बिना छोड़ दिया था अभी इस बात को देश भूला नहीं है।

चार लेबर कोड, तीन खेती-बाड़ी कानून, CAAऔर NRC, नई शिक्षा नीति, राष्ट्रीय मुद्रीकरण, आदि इन सब की श्रृंखला की सूची बहुत लंबी है।

परिणामस्वरूप देश में अमीरों और गरीबों में फर्क बहुत ज्यादा होता जा रहा है और इस फर्क से और असहनशील महंगाई वह बेरोजगारी बढ़ रही है जिसके कारण कि देश में अराजकता जैसी स्थिति पैदा की है और बिना किसी सबूत के बुलडोजरों का प्रयोग करना राष्ट्र को एक अनिश्चित भविष्य की तरफ ले जाने वाले कदम है जिनके की भयंकर परिणाम निकलेंगे। यह सब भाजपा के राष्ट्रवादी होने के दावों को बार-बार झुठलाते हैं।

देश की सेवा के लिए तत्पर युवकों की पेंशन खत्म करना एक अति घिनौनी बात है जो की सरहदों की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान देने के लिए तैयार हैं दूसरी तरफ सांसद अनेकों बार संसद के सदस्य होने के कारण मोटी पेंशन ले रहे हैं।

इन नीतियों को लागू करने का भाजपा का उद्देश्य साफ है कि 2024 में जोर जबरदस्ती या बदमाशी के साथ जैसे भी हो सके चुनावों को जीता जाए लेकिन लोग इस सब को अब देख रहे हैं और समझ रहे हैं।

AITUC द्वारा भाजपा की केंद्रीय सरकार को अपील करते हैं कि देश के लोगों से और खिलवाड़ मत करें और इस राष्ट्रीय घातक अग्निपथ योजना को तुरंत वापस लें।

(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.