कतर में प्रवासी मजदूरों को प्रति गोल पर नकद देगा डेनिश सॉकर

प्रवासी मजदूरों की हालत सुधारने की दिशा में डेनिश सॉकर बड़ा कदम उठाने जा रहा है। निर्माण मजदूरों की आर्थिक सहायता की जाएगी। प्रति गोल पर मजदूरों को पैसा मिलेगा।

निर्माण मजदूरों के लिए ये पैसा इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ बिल्डिंग एंड वुड वर्कर्स (BWI) को दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें –

द टेलीग्राफ से मिली जानकारी के मुताबिक डेनमार्क के फुटबॉल महासंघ का कहना है कि नवंबर 2021 में डेनिश फुटबॉल में हुए गोल के हिसाब से प्रवासी मजदूरों के लिए धन जुटाया जाएगा। ये पैसा उन श्रमिकों को मिलेगा, जो विश्व कप परियोजनाओं के तहत निर्माण कार्यों में लगे थे।

कतर में काम कर रहे मजदूरों को डेनमार्क सपोर्ट करता है। पिछले एक दशक में मारे गए श्रमिकों के सम्मान में उनकी नेशनल टीम विश्व कप के दौरान विशेष जर्सी पहनेगी, जिसमें ब्लैक भी एक विकल्प है।

73 हजार डॉलर जुटाने की तैयारी

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल नवंबर में हुए खेल के दौरान हुए गोल की हिसाब से फुटबॉल अधिकारियों द्वारा दान में 10 क्रोनर (करीब 1.30 डॉलर) अर्जित किया जाएगा। डेनिश महासंघ ने कहा कि इस साल करीब 73 हजार डॉलर जुटाए जाएंगे।

20 नवंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए स्टेडियम, मेट्रो लाइन, सड़कों और होटलों के निर्माण में श्रमिकों का खास योगदान रहा, जिसमें अधिकतर साउथ एशिया से संबंध रखते हैं। उनके बुरी हालत के लिए कतर की काफी आलोचना भी हुई है।

दिसंबर 2010 में फीफा द्वारा कतर को विश्व कप मेजबान के रूप में चुने जाने के बाद से परियोजनाओं में मजदूरों को काफी गर्मी झेलनी पड़ी। काम के दौरान घायल होने वाले प्रवासी श्रमिकों को संख्या भी स्पष्ट नहीं है।

हालांकि, फरवरी 2021 में गार्जियन अखबार के विश्लेषण ने निष्कर्ष निकाला। इसमें पता चला कि 2010 से कतर में 6500 दक्षिण एशियाई प्रवासियों की मौत हो गई थी।

पिछले महीने की शुरुआत में डेनिश FA (DBU) ने कहा था कि उनके खिलाड़ी अपने परिवार के बिना वर्ल्ड कप की यात्रा करेंगे। क्योंकि वो कतर में कम से कम एक्टिव रहेंगे।

DUB में संचार प्रबंधक जैकब होयर ने तब अखबार एक्स्ट्रा ब्लेड को बताया था कि हम कतर के प्रॉफिट में योगदान नहीं देना चाहते। इसलिए, हमने अपनी यात्रा गतिविधियों पर कितना संभव हो, उतना कम कर दिया है।

ये भी पढ़ें – 

अंतरराष्ट्रीय पुरुष फुटबॉल में 10वीं रैंक वाली टीम डेनमार्क वर्ल्ड कप में पिछली चैंपियन फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और ट्यूनीशिया के साथ खेलेगी।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने पिछले हफ्ते एक वीडियो साझा कर कतर के मानवाधिकार को हाईलाइट किया था। इसमें विश्व कप आयोजन की विरासत के रूप में सुधार का आह्वान किया गया था ।

वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें

(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.