अडानी को डबल झटका, कई रेटिंग एजेंसियों ने रेटिंग निगेटिव की

हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी के अडानी ग्रुप पर संकट गहराता जा रहा है।

शुक्रवार को एक साथ दो ख़बरें आईं। एक में सस्टेनैलिटिक्स ने अडानी की चार कंपनियों की रेटिंग घटा दी है जबकि मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) ने भी अडानी की कंपनियों की रटिंग की समीक्षा करने को कहा है।

इधर देसी और विदेशी मीडिया में लगातार अदानी पर लगे फ्राड के आरोपों की ख़बरें आ रही हैं।

ताज़ा ख़बर ब्लूमबर्ग की है जिसमें लिखा गया है कि अदानी मामला हवाला का एक बड़ा केस साबित हो सकता है।
कुछ भारतीय मीडिया में इसे अडानी गेट (अडानी कांड) कहा जाने लगा है।

इससे लगता है कि सोमवार को जब बाज़ार शुरू होगा, कंपनी के शेयरों की बिकवाली तेज़ होगी और पहले से लोवर सर्किट छूने वाले उसकी कंपनियों के कई शेयर धड़ाम होंगे।

ये भी पढ़ें-

रेटिंग निगेटिव

सस्टेनैलिटिक्स ने अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के आउटलुक एनवायरमेंटल, सोशल और गवर्नेस में “न्यूट्रल” से “निगेटिव” कर दिया गया है।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि अडानी टोटल गैस लिमिटेड, अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड के स्कोर को डाउनग्रेड “कमजोर” कर दिया है।
इसके अलावा अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को “कमजोर” रेटिंग दी गई है।

इसके साथ ही सस्टेनेलिटिक्स ने कहा कि कंपनी अडानी ग्रुप को लेकर स्थिति की निगरानी करना जारी रखेगी।
फिलहाल यह स्कोर निवेशकों के रिस्क को लेकर एक अलर्ट है।

इस रेटिंग्स से पता चलता है कि कंपनी का व्यवहार एनवायरमेंटल, सोशल और गवर्नेस के लिए कितना बेहतर है?

ये भी पढ़ें-

मार्गन स्टेनली ने भी दी चेतावनी

मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) ने भी अडानी समूह को झटका दिया है। दरअसल, MSCI ने अडानी ग्रुप के सिक्योरिटीज के फ्री फ्लो स्टेटस की समीक्षा करने की बात कही है।

वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.