मानेसरः किसान बचाओ संघर्ष कमेटी के अनिश्चितकालीन धरने व मांगों का ट्रेड यूनियनों ने किया समर्थन

हरियाणा के आईएमटी मानेसर ने जमीन बचाओ किसान बचाओ संघर्ष कमेटी द्वारा 22 जून से लगातार कई गांवों की 1810 एकड़ भूमि को बचाने के लिए अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है।

संघर्ष कमेटी ने रविवार को हरियाणा के 360 गांव की एक महा पंचायत गुड़गांव आईएमटी मानेसर तहसील में आयोजित की।

महापंचायत का आयोजन 360 गांवों के प्रधान चौधरी महेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया।

वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें

ट्रेड यूनियन काउंसिल व मानेसर स्थित मज़दूर यूनियनों ने इस महापंचायत में हिस्सा लिया।

ट्रेड यूनियन काउंसिल के सदस्यों का कहना है कि हम सभी किसानों की मांगों का समर्थन करते हैं साथ ही जमीन बचाओ किसान बचाओ संघर्ष कमेटी और किसानों का जो भी फैसला हैं उसमें अपना पूरा सहयोग देंगे।

हरियाणा स्थित कासन, ढाणी प्रेमनगर (कासन), सहारदन, नैनवाल, कुकडोला, मोकलदास, पुखरपुर, खरखड़ी, बासलम्बी, बासकुशला, अलियार, खोह, मानेसर, बहरपुर (कासन), जमालपुर, नरसिंहपुर, वजीराबाद और सिधरावली गांव की 1810 एकड़ जमीनों पर सरकार द्वारा कम मुआवजा दिया जा रह है।

जमीन बचाओ किसान बचाओ संघर्ष कमेटी व किसानों का कहना है कि वर्तमान में सरकार किसानों को प्रति एकड़ के हिसाब से 55 लाख रुपए देना चाहती है।

इसके साथ साथ किसान यह भी कह रहे हैं कि अगर सरकार हमारी जमीन लेती है तो 11 करोड़ रुपए प्रति एकड़ का दाम भुगतान करेदे फिर प्रभावित किसानो सहित अन्य लोगों की जमीन को रीलिज करके उनको वापस लौटा दे।

अगर सरकार ऐसा नहीं करती हैं तो किसान ऐसे ही धरने पर बैठे रहेंगे और आने वाले समय में किसानों का हे धरना बड़ा आंदोलन का रूप ले लेगा।

रविवार को आयोजित महासभा में AITUC से अनिल पवार, हिंद मजदूर सभा से जसपाल राणा, AIUTUC से रामकुमार, JETEK के पूर्वप्रधान कुलदीप सिंह, FCC के पूर्व प्रधान सतीश खट, होंडा के प्रधान अशोक यादव, नपिनो ऑटो के प्रधान नरेश चौहान प्रधान, बेलसोनिका के महा सचिव अजीत व अतुल और सुनील , AITUC रेवाड़ी से अजय कुमार, मुंजाल शो वाँ के महासचिव चंदन सिंह, Styam ऑटो के प्रधान सुनील यादव, अमरनाथ, JHAGDA के प्रवीन,
CITU से कवर लाल यादव CITU, INTUC से अमित यादव, आदि प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.