UP: हीरो मोटर्स के 7 वर्कर्स को बस ने रौंदा, 4 की मौत

ग्रेटर नोएडा में  देर रात यूपी रोडवेज की एक बस की चपेट में आने से 4 मजदूरों की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए। यह सभी मज़दूर बादलपुर थाना क्षेत्र में स्थित हीरो मोटर्स कंपनी में काम करते थे।

पुलिस ने कहा कि पीड़ितों की पहचान बिहार निवासी टंकेश्वर दास (24) और मोहरिल दास (22), प्रयागराज के सतीश कुमार (25) और बस्ती जिले के गोपाल (22) के रूप में हुई है।

वही तीनों घायलों, अनुज, धर्मवीर और संदीप को शुरू में बादलपुर पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

दरअसल, घटना बीते बुधवार, 8 फ़रवरी की है। जब मज़दूर सी शिफ्ट में काम करने के लिए फैक्ट्री जा रहे थे।

ये भी पढ़ें-

accident

आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस

इंडियन एक्सप्रेस से मिली जानकारी के पुलिस अधिकारीयों का कहना है कि, बादलपुर एरिया में स्थित हीरो मोटर्स कंपनी में काम करने वाले आसपास के गांवों में किराये पर रहते हैं।

कंपनी में तीन शिफ्ट में करीब 2000 कर्मचारी काम करते हैं। जिनमे से सात मज़दूरों को रात करीब 11:30 बजे बदायूं से कौशांबी (गाजियाबाद) जा रही नोएडा डिपो की रोडवेज बस ने इन्हें टक्कर मार दी।

वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि, आगे चल रही बड़ी गाड़ी को ओवरटेक करने के दौरान बस ने अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे चल रहे सात मज़दूर इसकी चपेट में आ गए। करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बादलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सभी घायलों में से एक की हालत गंभीर है।

मृतक मज़दूरों के परिजनों का आरोप है कि सड़क के पास कहीं भी अंडरपास न होने के कारण या हादसा हुआ है। इसको लेकर उन्होंने रोष व्यक्त किया। वहीं परिजनों ने कंपनी के गेट पर बाहर जमावड़ा बना लिया है। वे मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-

https://www.workersunity.com/wp-content/uploads/2021/05/yogi-adityanath-UP.jpg

मुआवजे की घोषणा नहीं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। “मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य कराने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। फिलहाल परिवारों के लिए मुआवजे की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

पुलिस का कहना है बस का चालक फरार है, लेकिन उन्होंने उसकी लोकेशन ट्रेस कर ली है। एसएचओ (बादलपुर) रवींद्र कुमार ने कहा, “हमें सूचना मिली है कि ड्राइवर बुलंदशहर के एक गांव का है और उसे जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश की जा रही है।” जबकि वाहन को जब्त कर लिया गया है।

वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें

वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.