पंतनगर: परफेटी में प्रबंधन और यूनियन के बीच वेतन समझौता, 4 साल के लिए 20,000 रुपये का ग्रास तय

Perfeti_setelment

पंतनगर (उत्तराखंड)। परफेटी वैन मेले इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Perfetti Van Melle India Pvt. Ltd.) पंतनगर में यूनियन और प्रबंधन के बीच 20,000 रुपये का 4 साल का समझौता संपन्न हुआ है। समझौता 1 जनवरी 2021 से 31 दिसंबर 2024 तक के लिए है।

1 जनवरी से लागू समझौते की राशि सितंबर माह के वेतन से बढ़कर मिलेगी और पिछले 9 माह के एरियर का एकमुश्त भुगतान होगा।

परफेटी श्रमिक संगठन ने नए वेतन समझौते के लिए 15 दिसंबर, 2020 में अपना मांगपत्र प्रबन्धन को दिया था और 9 माह पूरा होने पर 14 सितंबर 2021 को समझौता सम्पन्न हुआ।

इस दौरान कई दौर की द्विपक्षीय व त्रिपक्षीय वार्ताएं चलीं। इस बीच कोविड के कारण भी गतिरोध बना। इसी वजह से यूनियन को समझौता 4 साल का करना पड़ा। समझौता 1 जनवरी 2021 से 31 दिसंबर 2024 तक के लिए लागू होगा।

वेतन वृद्धि-

सकल मासिक वेतन वृद्धि ग्रास में चार साल में रुपए 20,000 की हुई है।
कुल वेतन वृद्धि में ₹13000 फिक्स, ₹4000 वेरिएबल तथा ₹3000 पीपीएस में होगा।
वेतन व पीपीएस का वितरण प्रथम वर्ष 45%, द्वितीय वर्ष 25, तृतीय वर्ष 15 और चतुर्थ वर्ष 15% के हिसाब से क्रमशः ₹8200, ₹5000, ₹3400 और 3400 में बांटा गया है।
पीपीएस (प्लांट परफ़ार्मेंस स्कीम) 01/01/2021 से लागू होगा, अन्य शर्तें पहले की तरह ही रहेंगी।
नई पीपीएस स्कीम में पीपीएस लीव विदाउट पे पर भी दिनांक 04/09/2021 से लागू होगा तथा वर्तमान पीपीएस स्कीम में एक अतिरिक्त स्लैब 120% जोड़ा जाएगा।
वेरिएबल पे आउट सालाना परफारमेंस की स्कीम दिनांक 01/04/2021 से लागू होगी। इस स्कीम की अन्य सभी शर्तें पहले की तरह होंगी।
समझौते के तहत भविष्य में नई स्थाई नियुक्ति की वेतन वृद्धि निम्न प्रकार से होगी-
0 से 5 साल के लिए 50%
6 से 10 वर्ष के लिए 60 परसेंट
11 से 15 वर्ष के लिए 75%
तथा 15 साल से ऊपर 100% सिंगिंग एलटीएस।
इस स्लैब का कोई प्रभाव वर्तमान कर्मचारियों पर नहीं होगा और उन्हें 100% एलटीएस का भुगतान होगा।

सुविधाओं में वृद्धि–

मेडिक्लेम पॉलिसी पूर्व की तरह लागू रहेंगी। इसके अतिरिक्त एक नई स्कीम की शुरुआत होगी जिसमें दोनों पक्षों द्वारा 50-50% मासिक भागीदारी होगी। कंपनी स्कीम की शुरुआत में एकमुश्त रकम ₹1,00,000 जमा कराएगी। इसके लिए एक कमेटी गठित की जाएगी इसको लागू करने की पूर्ण जिम्मेदारी यूनियन पक्ष की होगी।
ग्रुप टर्म इंश्योरेंस को 15 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दिया गया है।
कर्मचारी को रिटायरमेंट पर 100 ग्राम का सिल्वर प्लेट मिलेगा।
पुत्री की शादी पर शगुन के रूप में दी जाने वाली राशि को ₹15000 से बढ़ाकर ₹21000 कर दिया गया है। पुत्र व स्वयं की शादी पर शगुन के रूप में दी जाने वाली राशि ₹7100 से बढ़ाकर ₹11000 किया गया है।
शगुन के रूप में सभी सदस्यों को एकमुश्त राशि ₹5100 सितंबर माह के वेतन में मिलेगा।

(साभार- मेहनतकश)

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.