गुड़गाँव में ठेका बिजली कर्मी की दर्दनाक मौत, हाई टेंशन तार उतारने भेजा पर नहीं काटी बिजली, हफ्ते की दूसरी घटना

https://www.workersunity.com/wp-content/uploads/2022/07/electrocution-death.jpg

ठेका बिजली कर्मियों की मौत आम बात होती जा रही है। इसे ठेकेदार और बिजली विभाग में सामंजस्य की कमी कहा जाए या जानबूझ कर उनकी ज़िंदगी से खिलवाड़ और सुरक्षा की अनदेखी।

इस हफ्ते की दूसरी घटना में गुड़गाँव के एमजी रोड पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) कार्यालय के पास 11KV हाई-टेंशन तार को हटाने की कोशिश करते समय एक ठेका मज़दूर की करंट लगने से मौत हो गई।

Times of India में आयी खबर के मुताबिक पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मूलनिवासी शेख छोटू (28) की करंट लगने से मौत हो गयी है। उसे बिजली के खंभे को उखाड़ने का काम सौंपा गया था।

वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें

मृतक के भाई का आरोप है कि लाइनमैन ने हादसे के बाद करंट काटा था।

उसने बिजली के तार को हटाना शुरू किया और करंट की चपेट में आ गया। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

छोटू ने हाल ही में एक निजी कंपनी में काम करना शुरू किया था। वह गुड़गाँव के बसई गांव में रहता था।

दो हादसों में बिजली खंबे पर काम कर रहे तीन मज़दूरों की मौत, ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज

“घटना के बाद काटा था करंट”

छोटू के भाई शेख खैरुल का कहना है कि “ठेकेदरों ने छोटू को कंपनी द्वारा हाई-टेंशन तार को हटाने के लिए कहा गया था। ठेकदारों ने कहा था कि बिजली कटौती के कारण निचे गरते तारों में करंट नहीं है।

“जिसके बाद मेरा भाई पोल पर चढ़ गया और करेंट की चपेट में आया। मोके पर मौजूद सहायक कर्मचारी ने मुझे घटना की जानकारी दी। जब मैं वहां पहुंचा तो मेरे भाई का शव जमीन पर पड़ा था।”

खैरुल का आरोप है की लाइनमैन ने घटना के बाद करंट को काट था।

इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ FIR दर्ज

शेख खैरुल ने कंपनी के इंजीनियर और ठेकेदार की लापरवाही के कारण हुए मौत की शिकायत दर्ज करा दी है।

शहर के सिविल लाइंस थाने में इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (लापरवाही से किसी व्यक्ति की मौत का कारण बनना) और धारा 34 के तहत FIR दर्ज की गई है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, “हम मामले की जांच कर रहे हैं। घटना के संबंध में हम DHBVN के अधिकारी के भी बात कर रहे हैं।”

गौरतलब है  कि यह इस हफ्ते की दूसरी घटना है जिसमें बिजली मज़दूर की मौत हो गयी है। इससे पहले हरियाणा के रेवाड़ी जिले में पेड़ पर जामुन तोड़ने के लिए पेड़ चढ़े एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई थी।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बिजली कट करवाकर क्रेन की मदद से मृतक के शव को पेड़ से उतारा था।

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.