बायोमेडिकल कचरा नष्ट करने वाली कंपनी में चिमनी गिरने से एक मज़दूर की हुई मौत, दूसरे की हालत गंभीर

बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बेला औद्योगिक क्षेत्र के फेज टू में बायोमेडिकल कचरा नष्ट करने वाली कंपनी के चिमनी गिर जाने से दो मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए। घायल मजदूरों को अस्पताल भेजा गया।

जिसमें से इलाज के दौरान एक की मौत हो गए है,  जबकि दूसरा मज़दूर की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बुधवार को हुई घटना के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी की स्थिति है। मृतक का नाम मोहम्मद रजा है। वह सतपुरा का रहने वाला था। घायल का नाम दिनेश शर्मा बताया गया है। वह चकमुबारक मनियारी का रहने वाला है।

निजी ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा था काम

जिस फैक्ट्री में हादसा हुआ है उसमें बायो मेडिकल वेस्ट जलाए जाते हैं। इसके लिए दो चिमनी लगे हैं। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री की पुरानी चिमनी को हटाया जा रहा था। इसी दौरान हादसा हुआ है।

चिमनी को हटाने के लिए एक निजी ठेकेदार को कार्य दी गई थी। उसके दो मजदूर काम कर रहे थे।

घटना की सूचना पर पहुंची बेला थाना पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस विशेष पूछताछ के लिए चिमनी ध्वस्त करने वाले संवेदक लखींद्र दास को अपने साथ थाने में ले गई है।

गौरतलब है कि बीते दिसंबर को इसी बेला औद्योगिक परिसर के एक स्नैक्स फैक्ट्री में बायलर विस्फोट हो गया था। जिसमें सात मजदूरों की जान चली गई थी।

वह विस्फोट इतना भयंकर था कि लोगों को भूकंप आने का अहसास हुआ था। मामला गरम होने के बाद मालिक पर मुकदमा दर्ज हुआ और कंपनी द्वारा सभी मृतक के आश्रितों को मुआवजा देना पड़ा था।

(साभार मेहनतकश)

(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.