Chennai: फोर्ड के दोनों प्लांटों में हड़ताल, कंपनी के अंदर बैठे मज़दूर, बेहतर मुआवज़े की मांग

https://www.workersunity.com/wp-content/uploads/2022/06/ford-workers-protest.jpg

गुरुवार को वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड के चेन्नई प्लांट में दो हज़ार से अधिक कर्मचारी हड़ताल पर हैं जिससे 30 मई से प्लांट में उत्पादन ठप है।

फोर्ड ने सितम्बर 2021 में गुजरात के सानंद और चेन्नई के मराईमलाई नगर प्लांट को पुनर्गठन के चलते बंद कर दिया था।

कर्मचारी 300 दिन की तनख्वाह के बराबर मुआवज़े की मांग कर रहे हैं, लेकिन कंपनी इससे कम पर समझौता करना चाहती है।

वर्कर्स यूनिटी को आर्थिक मदद के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें

The Economice Times ने कर्मचारी यूनियन संघ के एक अधिकारी के हवाले से कहा, ”हम सोमवार से हड़ताल पर हैं और तब से इकाई में किसी तरह का उत्पादन नहीं हुआ है। हमने बेहतर वेतन की मांग की है,  जिसे प्रबंधन मानने को तैयार नहीं है।”

साथ ही कुछ कर्मचारी यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर मराईमलाई नगर स्थित प्लांट के अंदर धरने पर बैठे हैं, जबकि अन्य लोग प्लांट के बाहर धरना दे रहे हैं।

हड़ताल पर बैठे एक कर्मचारी का कहना है कि शायद इस हड़ताल से प्रबंधन हमारी मांगों को पूरा कर दे।

फोर्ड के एक प्रवक्ता ने कहा कि चेन्नई स्थित प्लांट में सोमवार से उत्पादन रुकना ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है।

एक कर्मचारी ने कहा कि प्रबंधन के साथ बातचीत बहुत धीमी गति से चल रही है।

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.