किसानों के समर्थन में बनाए गए ये मीम्स और फ़ोटो मचा रहे हैं सोशल मीडिया पर धूम

modi anna

जिस समय पूरे दिल्ली को पांच लाख से अधिक किसान घेरे हुए हों, हिंदी समाचार चैनलों पर पाकिस्तान, उत्तर कोरिया, कोरोना और नीतीश कुमार और मोदी पर घंटों बहस कराई जा रही है।

लेकिन सोशल मीडिया पर नज़ारा कुछ और है। वहां किसानों के समर्थन में तरह तरह के मीम्स बनाए जा रहे हैं और सरकार और पूंजीपतियों की साठ गांठ की तीखी आलोचना की जा रही है।

दशकों पुरानी कुछ तस्वीरों को लोग ढूंढ ढूंढ कर निकाल रहे हैं और राजनीतिज्ञों के दोमुहेंपन पर लानतें भेज रहे हैं।

इन्हीं में से चुनिंदा मीम्स और तस्वीरें वर्कर्स यूनिटी के पाठकों के लिए हम यहां दे रहे हैं। इन मीम्स की सत्यता की हम पुष्टि नहीं करते, ये सिर्फ यूज़र्स के प्रति साभार व्यक्त करते हुए जन भावनाओं को दर्शाने की कोशिश कर रहे हैं।

mems in the support of farmers

किसान मार्च में एक बुज़ुर्ग दादी और एक छोटे बच्चे की तस्वीर के सामने आऩे पर इस पर लोग तरह तरह के मीम्स बना कर पोस्ट कर रहे हैं। उन्हीं में से एक मीम ये है।

modi developments

जब कृषि क़ानून पास किए गए तो मोदी ने खुद आकर कहा था कि ये क़ानून किसानों के हित में बनाए गए हैं। असल में मोदी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की कई बार नज़री दे चुके हैं। ये मीम्स उनकी कथनी और करनी पर तंज है।

modi digging at a farm land

किसानों को लुभाने के लिए मोदी सरकार ने बहुत सारी योजनाओं की शुरुआत की थी। वे खुद भी किसानों के साथ एक खास भावनात्मक लगाव भी दर्शाते रहे हैं। लेकिन अब जबकि किसान सैकड़ों किमी चल कर दिल्ली पहुंचे हैं, मोदी मंच से गायब हैं। ये तस्वीर उनके किसान प्रेम पर तंज करते हुए बड़ी संख्या में पोस्ट की जा रही है।

modi recent visits

ये दोनों तस्वीरें हाल फिलहाल की हैं। पहली दीपावली के दौरान सीमा पर फौज के जवानों के साथ समय बिताने के दौरान की है, जिसमें मोदी खुद फौजी वर्दी डाटे हुए हैं। इसकी काफ़ी आलोचना की गई कि फ़ौज की वर्दी बहुत मेहनत से हासिल की जाती है और किसी भी प्रोटोकॉल में नहीं है कि देश का मुखिया वर्दी पहने। दूसरी तस्वीर वैक्सीन के लैब का भ्रमण करते हुए पीपीई किट में है। ये भ्रमण उस समय हुआ जब किसान गढ्ढों को पार करते हुए और पानी की धार झेलते हुए दिल्ली की सीमा पर दाखिल हो गए थे। क़रीब ढाई महीने से जारी किसानों के प्रदर्शन पर मोदी कुछ नहीं बोले हैं। ये उनके मौनी बाबा बने रहने पर ही तंज है।

support pour on social media for farmers

किसानों के समर्थन में सोशल मीडिया पर लोग अपने प्रोफ़ाइल फ़ोटो के साथ लोगो लगाकर अपना आभार व्यक्त कर रहे हैं। लाखों की संख्या में यूज़र अपने प्रोफ़ाइट पर ये लोगो लगाया है और ये संख्या दिनों दिन बढ़ ही रही है।

 

Hema malini in Mathura

अभिनेत्री से नेत्री बनीं हेमा मालिनी की ये फ़ोटो 2014 के चुनावों के दौरान मथुरा की है। सोशल मीडिया यूज़र्स ऐसे सैलिब्रिटीज़ की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं जो कभी किसानों से दिखावे के लिेए ही सही हमदर्दी जताई हो।

amitabh bacchan farmer

इन्हीं सेलिब्रिटीज़ में अमिताभ बच्चन भी हैं। सालों पुरानी इस तस्वीर को भी सोशल मीडिया पर इस समय खूब साझा किया जा रहा है। असल में अमिताभ बच्चन की आवाज़ का कोरोना से बचाव के लिए सरकार बहुत इस्तेमाल कर रही है। अभी तो मोबाइल रिंगटोन के पहले उनकी आवाज़ में सतर्कता का ज्ञान अनिवार्य होने से सोशल मीडिया पर ये सरकारी अत्याचार बंद कराने की कुछ लोग मुहिम भी छेड़ चुके हैं। लेकिन इससे अलग अमिताभ बच्चन अपने संकट के दिनों में खुद को किसान घोषित कर दिया था ताकि टैक्स से बचा जा सके। ये बहुत विवादास्पद और बहुचर्चित मामला रहा है। ये तस्वीर पोस्ट कर लोग अमिताभ बच्चन को याद दिलाने की शायद कोशिश कर रहे हैं कि फर्जी ही सही कभी किसान थे तो किसानों के समर्थन में आवाज़ भी उठाएं।

Jawan get killed on border while his father protesting in delhi

जिस समय सरकार, बीजेपी और संघ समर्थक कुछ लोग किसानों को खालिस्तानी, देशद्रोही कहकर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उसी समय एक ख़बर आई कि किसान प्रदर्शन में शामिल शख़्स का बेटा सीमा पर शहीद हो गया। तरनतारन के किसान कुलवंत सिंह जब दिल्ली पहुंचे तो पता चला कि उनका 22 साल का बेटा सुखबीर सिंह शहीद हो गया। सुखबीर की ये तस्वीर पर किसान विरोधियों के जवाब में खूब शेयर की जा रही है।

farmers get ride of leopard

जबसे किसान बैरिकेड तोड़ते हुए दिल्ली की तरफ़ बढ़ना शुरू किया, तभी से सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफ़ी साझा की जाने लगी। इसके साथ लोग ये भी लिख रहे हैं कि जब सबसे ख़तरनाक जानवरों को किसान अपने लाठी डंडे से भगा देते हैं तो सरकार क्या चीज़ है। कई लोगों ने इस तेंदुए की तुलना मोदी के मेक इन इंडिया के शेर से भी की है, जो इस समय भीगी बिल्ली बना हुआ है।

farmers Protest at delhi gate

ये तस्वीर दो साल पहले की है जब किसानों ने स्वामिनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने के लिए दिल्ली पर चढ़ाई कर दी थी। यूपी गेट पर किसानों और पुलिस के बीच भीषण संघर्ष हुआ जिसमें कई किसान लहूलुहान हुए थे। किसानों के संघर्ष को याद करते हुए ये तस्वीर खूब शेयर की जा रही है।

Sir Choturam

और अंत में ये पोस्टर दिनबंधु सर छोटूराम के कथन का है, जिसे लोग साझा कर रहे हैं।

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.