कोरोना से एयर इंडिया के 19 कर्मचारियों की जान गई, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने संसद में दी लिखित जानकारी

एयर इंडिया का हर छठा कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित है, जबकि इस जानलेवा वायरस से अब तक 19 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है।

एशिया डॉटनिकेई के मुताबिक, यह जानकारी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक लिखित जवाब में संसद में दी है।

उनके मुताबिक, एयर इंडिया के 16 फीसद स्टाफ कोविड-19 से प्रभावित हुए।

उन्होंने बताया कि एक फरवरी तक एयर इंडिया के कुल 1,995 कर्मचारी वायरस से संक्रमित थे, जिनमें वंदे भारत मिशन में शामिल चालक दल हैं। उनमें से 583 अस्पताल में भर्ती हैं।

एयर इंडिया के प्रवक्ता द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार, एक जनवरी तक एयर इंडिया के पास अपने 12,350 कर्मचारी थे, जिनमें 8,290 स्थायी कर्मचारी और 4,060 संविदा कर्मचारी शामिल थे।

पुरी ने कहा कि चालक दल के लिए कोरोना टेस्ट और एयर इंडिया के चिकित्सा विभाग द्वारा जारी एसओपी के अनुसार ही काम करने की इजाज़त है।

पूरे देश में फरवरी में चौथी बार कोरोना के नए मामलों की संख्या 10 हजार से कम 9,121 रहने के साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढकर 1,09,25,710 हो गए।

इस महीने में 10 वीं बार संक्रमण से एक दिन में 100 से कम लोगों की मौत हुई।

आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,06,33,025 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही, देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.32 प्रतिशत हो गई।

वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है। देश में अभी उपचाराधीन लोगों की संख्या डेढ लाख से कम है।

अभी कुल 1,36,872 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत है।

(अनुवादक:दीपक भारती)

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.