साथ काम कर रहा रोबोट हुआ अनियंत्रित, मज़दूर की मौत

robot killed worker

पुणे के चाकन स्थित एक फैक्ट्री में वेल्डिंग का काम कर रहे एक मज़दूर ऊपर रोबोट के गिर जाने से एक मज़दूर की मौके पर ही मौत हो गई।

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़़बर के अनुसार, चाकन स्थित कंपनी ऑटोमेटिव स्टाम्पिंग एंड असेम्बलीस् लिमिटेड (ASAL)  में वेल्डर का काम कर रहे 44 साल के उमेश ढाके उस वक्त एक हादसे के शिकार हो गये जब वेल्डिंग करने के दौरान रोबोटिक मशीन का एक हिस्सा टूटकर उनके ऊपर गिर पड़ा।

मशीन का हिस्सा टूटकर उनके सिर और गले को चीरते हुए आरपार हो गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

मौके पर पहुंची चाकन पुलिस ने कंपनी के 5 अधिकारियों पर सेक्शन 304-A के तहत काम के दौरान लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया है।

workers dies from robot mishap

अख़बार को पुलिस ने बताया कि “बुधवार सुबह 8:30 में उमेश अपने शिफ्ट के दौरान वेल्डिंग का काम कर रहे थे। उमेश जिस केबिन में काम कर रहे थे वहां सेन्सर लगे हुए थे,यदि कोई केबिन में आता तो रोबोट अपना काम रोक देता। उमेश के काम करने के दौरान रोबोट अचानक मूव करने लगा और उसका एक हिस्सा टूटकर उनके ऊपर गिर पड़ा।”

पुलिस के अनुसार, “जिस वक्त ये हादसा हुआ श्रमिक ने हेल्मेट नहीं पहन रखा था जिसकी वजह से उसके सिर और गले में गंभीर चोटें आई।हालांकि मज़दूर को तुरंत ही नजदीकी अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।”

पुलिस का मानना है कि यह पुरी घटना सेंसर में आई खराबी की वजह से हुई है। घटना के बाद कंपनी ने अपने तीन अधिकारियों को निष्कासित कर दिया है।

कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि “उनकी कंपनी सभी श्रमिकों के सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करती। यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है।हम दुर्घटना की असल वजहों की जांच कर रहे हैं।”

वहीं मृत मज़दूर की पत्नी ने भी कंपनी के ऊपर काम के दौरान लापरवाही बरतने के मामले में केस दर्ज कराया है।

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.